- व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, संध्या की पूजा के दौरान सुजौली के छठ घाटों पर दिखी रौनक, सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न होगी छठ पूजा
- आम्बा घाट पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं ने कहा पहली बार मेहरबान हुआ प्रशासन, सजावट, सफाई व व्यवस्थाएं देखकर खिले श्रद्धालुओं के चेहरे
उवेश रहमान
बहराइच। व्रती महिलाओं ने गुरुवार को डूबते सूर्य को परम्परागत तरीके से अर्घ्य दिया। संध्या की पूजा के दौरान सुजौली के छठ घाटों पर खूब रौनक दिखी। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा सम्पन्न होगी। आम्बा घाट पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं ने कहा पहली बार प्रशासन मेहरबान हुआ है। छठ घाट की सजावट, सफाई व व्यवस्थाएं देखकर सभी श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे।
यह भी पढ़ें : नेपाली महिला ने कतर्नियाघाट के जंगल में फांसी लगाकर दी जान, पेड़ में फंदे से लटकता मिला शव
जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के आधा दर्जन बड़े छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ रौनक देखने को मिली। क्षेत्र के घाघरा बैराज, चमन चौराहा, मौरहवा, सुजौली, जंगल गुलरिया व आम्बा छठ घाट पर सीडीओ मुकेश चन्द्रा के निर्देश पर प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था देखने को मिली।
आम्बा छठ घाट पर महापर्व छठ को लेकर पहली बार प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई। गेरुआ नदी छठ घाट आम्बा पर सफाई सफाई के साथ ही लाइट, बेरिकेडिंग, टेंट की व्यवस्था के साथ ही झालर से घाट की सजावट की गई। घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर लाइफ जैकेट के साथ दो गोताखोरों को तैनात किया गया है।
यहां देखें Video 👇
उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि घाट पर निगरानी और व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक टीम गठित कर तैनात की गई है जिसमें तहसीलदार अम्बिका चौधरी, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, कानूनगो पियूष कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह व चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव दलबल के साथ तैनात किए गए हैं।
परंपरागत तरीके से व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्ये