- आजादी के 76 साल बाद भी अभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को नहीं मिल सकी है आजादी… देखें Video
- ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का सुखड़ी पुरवा, सुजौली में हुआ आयोजन
बहराइच। ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक सुखड़ी पुरवा, सुजौली में हुई । बैठक में सदस्यों का कोरम पूरा रहा। अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश कुमार गुप्ता ने की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर चहलवा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, बाजपुर वनकटी के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : चौकी इंचार्ज की पिटाई से युवक की मौत के बाद पुलिस चौकी का घेराव, पड़ोस के घर में घुसकर चौकी इंचार्ज ने बचायी जान
दावे पर समिति के सदस्यों के द्वारा विचार किया गया और पाया गया कि जो दावेदार अन्य परंपरागत वन निवासी समुदाय से है और तीन पीढियां से भी अधिक समय से वनभूमि पर निर्भर है। इनके द्वारा दावा पत्रावली में वन अधिकार कानून 2006 के नियम-2007 की धारा -13 के अनुसार सभी साक्ष्य मूल दस्तावेजों की छाया प्रति और दावेदारों के द्वारा स्वयं प्रमाणित हैं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान श्री राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वन अधिकार कानून 2006 का लाभ सभी पात्र परिवारों को दिलाया जाएगा ताकि वन भूमि पर निर्भर समुदाय भी देश की मुख्य धारा से जुड सके। प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने कहा कि आजादी के 76 साल बाद भी अभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक आजादी नहीं मिल सकी है।
यहां देखें Video 👇
बैठक में सुखडी पुरवा सुजौली के सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी आगंतुकों को ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष नगीना मौर्य और सचिव रघुवीर चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।