- फेंसिंग तोड़ आबादी में घुसे हाथी, चार किसानों की 10 बीघा गेंहू की फसल को किया बर्बाद… देखें Video
- कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरिहर पुर लालपुर व सेठी फार्म गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात
Elephants broke fencing and entered the population, destroyed 10 bigha wheat crop of four farmers… watch video : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में एकबार फिर आबादी की ओर जंगली हाथियों का मूवमेंट बढ़ गया है। शुक्रवार रात को फेंसिंग तोड़कर कर हाथियों ने किसानों के खेतों में पहुंचकर की भारी मात्रा में गेंहू की फसलों को चौपट कर दिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में लेजर रिसॉर्ट की छत ढहने से दो मजदूरों की मौत, 10 घायल, चिकित्सक समेत 6 पर केस दर्ज
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरिहर पुर लालपुर व सेठी फार्म गांव में शुक्रवार की रात को चेनलिंक फेंसिंग तोड़कर जंगली हाथियों का झुंड खेत में घुस गया। हाथियों ने गांव निवासी किसान हरदेव कौर के 3 बीघा गेंहू, जोगा सिंह का 2, सुखविंदर कौर का 2 व मलकीत सिंह के 3 बीघा गेंहू की फसल को खाकर व रौंदकर चौपट कर डाला।
यहां देखें Video 👇
ग्रामीणों ने हाका लगाकर किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर भगाया। किसान मलकीत सिंह चीमा ने बताया कि हाथियों ने वन विभाग द्वारा लगाए गए फेंसिंग को कई जगह तोड़ दिया है। किसानों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है। हाथियों के लगातार हो रहे हमले से किसान दहशत में है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में लेजर रिसॉर्ट की छत ढहने से दो मजदूरों की मौत, 10 घायल, चिकित्सक समेत 6 पर केस दर्ज