- UPkebol.com की खबर का असर : आम्बा छठ घाट का CDO ने किया निरीक्षण, लाइट टेंट समेत जरूरी व्यवस्थाओं के दिए निर्देश… देखें Video
- CDO बोले छठ पूजा की तैयारी में हीलाहवाली बरती गई तो दोषियों को कतई बक्सा नहीं जाएगा
उवेश रहमान
बहराइच। जिले के मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत आम्बा में गेरुआ नदी के तट पर छठ पूजा की व्यवस्थाओं में हीला हवाली के मामले को मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। “UP ke bol.com” की ओर से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए CDO ने आम्बा छठ घाट का निरीक्षण किया, CDO ने छठ पूजा घाट पर लाइट, टेंट समेत सभी जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश देते हुए चेतावनी भी दी है कि अगर छठ पूजा की तैयारी में हीलाहवाली बरती गई तो दोषियों को कतई बक्सा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच : सचिव और प्रधान की तनातनी में 5 महीने से बाधित है गांव का विकास, ग्राम प्रधान ने हाथ जोड़कर सीडीओ को सुनाई व्यथा
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत आम्बा में चार ग्राम पंचायतों के निवासी प्रतिवर्ष परंपरा के अनुसार छठ पूजा के अवसर पर इकलौते छठ घाट पर एकत्रित होकर पूजा अर्चना करते हैं।
लेकिन इस बार गेरुआ नदी के तट पर स्थित छठ घाट पर तैयारी में बड़े पैमाने पर अव्यवस्था दिखी। छठ पूजा की तैयारी में सचिव की लापरवाही भी उजागर हुई। इस आशय की खबर मंगलवार को “UPkebol.com” की ओर से शीर्षक “बहराइच के गेरूआ नदी छठ घाट पर व्यवस्था कराने से किनारा कस रहे जिम्मेदार, लाइटिंग की व्यवस्था खुद करने की कह रहे बात… सुनें वायरल ऑडियो” प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
यहां देखें Video 👇
खबर का संज्ञान लेते हुए बुधवार को सुबह मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्रा ने आम्बा छठ घाट का निरीक्षण कर वहां नाव, गोताखोर, लाइट, टेंट, माइक व बेरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वहीँ इस खबर से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।