- बहराइच के विशेश्वरगंज में चुनावी रंजिश में वृद्ध की हत्या कर शव को खेत में फेंका
- प्रतिदिन की तरह रात में फसल की रखवाली करने खेत में गया था वृद्ध, सुबह लहूलुहान मिला शव
Due to election rivalry in Bahraich’s Visheshwarganj, an old man was murdered and his body thrown in the field : बहराइच। बहराइच के विशेश्वरगंज में बुधवार की रात कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में वृद्ध की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। वृद्ध की हत्या तब की गयी जब वह प्रतिदिन की तरह रात में फसल की रखवाली करने खेत में गया था, सुबह वृद्ध लहूलुहान बेदम मिला तो घर में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। वृद्ध ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें : तरावीह के दौरान कुरान शरीफ मुकम्मल, आयोजित हुई मिलाद की महफ़िल
गुरुवार सुबह वृद्ध रामप्रसाद की पत्नी सुखिया जब खेत में बने मकान में पहुंची तो वहाँ का नजारा देख कर सुखिया के मुंह से चीख निकल गयी। खेत में बने मकान में पति राम प्रसाद औंधे मुंह लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था, बिस्तर पर पड़े राम प्रसाद के चेहरे से खून निकल रहा था। पति को देख चीख चिल्ला रही सुखिया की आवाज सुनकर परिवार और गांव के लोग दौड़े। तत्काल बेदम हालत में पड़े रामप्रसाद को सीएचसी पहुँचाया गया। वहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
भोर में जिला अस्पताल पहुंचे रामप्रसाद का डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में रामप्रसाद की सांसे थम गई। ग्राम प्रधान आरती देवी के जेठ और प्रधान प्रतिनिधि बच्चन चौहान ने प्रधानी के चुनाव के दौरान हुए विवाद के चलते गांव निवासी पूर्व प्रधान श्रीचंद्र, विवेक, आनंद, अभिषेक, मोटे और अनूप के अलावा एक महिला पर पिता राम प्रसाद को पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
पहले भी परिवार पर हो चुका है हमला

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चन चौहान ने पुलिस को बताया कि विपक्षी श्री चंद 25 वर्ष से प्रधानी चला रहे थे। लेकिन बीते वर्ष हुए चुनाव में हारने के बाद से ही वह सभी उसके परिवार से खुन्नस रख रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसके ऊपर भी प्राणघातक हमला कर घायल किया गया था। इसका केस भी दर्ज है। उन्होंने आरती देवी के सामने चुनाव हारने वाली महिला पर तीन दिनों से अपने परिवार की रेकी कर पिता राम प्रसाद की हत्या करवाने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : तरावीह के दौरान कुरान शरीफ मुकम्मल, आयोजित हुई मिलाद की महफ़िल