- बहराइच के घाघरा बैराज गेट में फंसा मिला मृत घड़ियाल, वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया
- घड़ियाल के मौत के कारणों का नहीं है पता, अब होगी पोस्टमार्टम की कार्यवाही
उवेश रहमान
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के घाघरा नदी पर स्थित चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट में गुरुवार शाम को एक मृत घड़ियाल का शव फंसा मिला। घड़ियाल का शव बैराज गेट में फंसा होने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने घड़ियाल के शव को कब्जे में ले लिया है। घड़ियाल के मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, अब मृत घड़ियाल के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी।
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत गुरुवार शाम को चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट नंबर 26 में पानी में घड़ियाल का शव उतराता पाया गया। इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग की दी।
मौके पर वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने पहुँच कर मगरमच्छ के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए रेंज कार्यलय ले पहुँचाया।
आपको बतादें कि इससे पहले भी कई डॉल्फिन और मगरमच्छ व घड़ियाल के शव पानी में बहकर बैराज के गेटों में फंसे पाए गए हैं। वन्यजीवों की इस तरह से लगातार मौतों से वन विभाग पर सवालियां निशाना खड़ा करता है। लोगों का कहना है आखिर इतने स्वच्छ नदी गेरुआ में मगर और घड़ियाल की मौत क्यों हो रही है जिससे वन विभाग अनजान है।