- रिश्तेदारी में आई महिला का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस
- हत्या की जताई जा रही आशंका के चलते जांच में जुटी पुलिस, फांसी के फंदे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उवेश रहमान
बहराइच। यूपी के जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत विशुनापुर गांव में एक महिला का शव बीतीरात को परिवारीजनों को घर में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा बहराइच न्यूज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पाले मे एक और गेंद, निश्चित ही लगेगा छक्का
आपको बताते चले कि जिले के सुजौली थाना अंतर्गत विशुनापुर ग्राम में बीती रात को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव निवासी 40 वर्षीय मेनका पत्नी सुरेश ने घर के ही अंदर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। महिला मेनका का शव फंदे से लटकते मिलने पर हड़कंप मच गया। परिवार और गांव के लोग इकट्ठा हो गए।
सुजौली के घूरे पुरवा निवासी महिला के पिता राम नरेश पुत्र अहबली ने बताया कि उन्हें रविवार की रात को करीब 1 बजे बेटी के फांसी लगाने की सूचना मिली। गांव के लोगों से राम नरेश को पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है जिसके बाद वह मौके पर पहुचे तो बेटी को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटकते पाया।
उन्होंने बताया कि मृतक का पति बाहर दिल्ली मजदूरी करता है, पति की गैर मौजूदगी में घर में उसकी पुत्री मेनका अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। पिता राम नरेश ने बेटी की मौत पर फफ़क़ते हुए कहा कि घटना के समय बेटी पड़ोस के गांव में रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी वहीं पर यह घटना हुई। मृतक के पिता रामनरेश एवं उसकी भतीजी नैंसी ने घटना के प्रति संदिग्धता जताते हुए पूरे मामले की सघन जांच की मांग की है।
थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव को मौके पर भेजा गया है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।