Case registered against five including BJP leader and former minister son Mukesh Tiwari for forgery : UPKeBol : सुल्तानपुर। जमीनी विवाद में हुई चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर मुखर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी के पुत्र डॉ मुकेश तिवारी समेत पांच के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर तीस लाख रुपये में धोखे से चार बीघा जमीन का बैनामा कराने का मामला दर्ज हुआ है। जमीन का बैनामा करने वाले व्यक्ति के पुत्र ने कोर्ट का सहारा लिया था। कोर्ट के आदेश पर जयसिंहपुर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें : घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, गुस्सा पिता ने थाने पर काटा हंगामा
मामला जिले के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव से जुड़ा है। यहां के निवासी अरुण कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि उनके पिता रामचरित्र पाण्डेय व उनके भाइयों ने जालसाजी से धोखाधड़ी की। इतना ही नहीं भवम भवानी ट्रस्ट के नाम 1 जून 2022 को भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी के पुत्र मुकेश तिवारी ने कीमती जमीन का बैनामा कर दिया।
जमीन की रजिस्ट्री जयसिंहपुर रजिस्ट्री ऑफिस में हुई थी। पीड़ित अरुण की माने उनके पिता की जमीन का आपसी सहमति से बंटवारा हो गया था और उनके हिस्से की जमीन के लिए न्यायालय से डिक्री भी है। बावजूद इसके धोखाधड़ी से बैनामा कराया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। उसने एसपी से शिकायत किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंत में उसने कोर्ट का सहारा लिया।
कोर्ट के आदेश पर रामचरित्र पाण्डेय, उनके दो पुत्र अरविंद पाण्डेय, अशोक पाण्डेय और किरन पाण्डेय समेत पुत्र मुकेश तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। उधर पूर्व मंत्री के पुत्र ने कहा है कि रामचरित्र ने काफी सिफारिश की तब मैंने तीन बार में उनकी चार बीघा जमीन का बैनामा कराया है। हमने कोई धोखाधड़ी नहीं की है।
यह भी पढ़ें : घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, गुस्सा पिता ने थाने पर काटा हंगामा