- कतर्नियाघाट से मिहीपुरवा लौटते बीएसएनएल के जेटीओ को हाथियों ने दौड़ाया, बाइक की रफ्तार बढ़ाने पर बची जान… देखें Video
- बीएसएनएल नेटवर्क ठीक करके मिहीपुरवा लौटते समय सड़क पर मिले जंगली हाथी
उवेश रहमान : बहराइच। कतर्नियाघाट से मिहीपुरवा लौटते मंगलवार को बीएसएनएल के जेटीओ को जंगली हाथियों ने दौड़ा लिया। यह घटना तब हुई जब जेटीओ सहयोगी कर्मचारियों के साथ नेटवर्क ठीक करके कतर्नियाघाट से मिहीपुरवा लौट रहे थे। बाइक की रफ्तार बढ़ाने पर सभी की जान बच सकी। घटना से राहगीर दहशत में रहे।
यह भी पढ़ें : घर की सुख समृद्धि और साल भर बरकत के लिए जानिए किस तरह मनाएं रक्षाबंधन का पर्व
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है। पिछले कई दिनों से हाथियों का मूवमेंट निशानगाड़ा व मुर्तिहा के जंगल की ओर बना हुआ है। मंगलवार को बीएसएनएल के जेटीओ प्रशांत सागर गुप्ता मिहीपुरवा से गिरिजापुरी बीएसएनएल एक्सचेंज पर नेटवर्क ठीक करने पहुचे थे।
इस दौरान नेटवर्क ठीक करके शाम को जब वह अपने साथी कर्मचारी चन्द्रशेखर के साथ बाइक से वापस मिहीपुरवा लौट रहे थे तभी निशानगाड़ा के निकट सड़क पर जंगली हाथियों को देखकर उन्होंने बाइक रोक ली और हाथियों के सड़क से हटने का इंतजार करने लगे।
जैसे ही हाथियों का झुंड सड़क के एक ओर से किनारे हटा उसी दौरान उन्होंने अपनी बाइक स्टार्ट कर दी। जब वह अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ मिहीपुरवा की ओर बढ़ने लगे तभी कुछ हाथी उनके बाइक के पीछे दौड़ पड़े लेकिन रफ्तार बढ़ाने पर वह किसी तरह वहां से जान बचाकर सुरक्षित भाग निकले।
यहां देखें Video 👇
जंगली हाथियों से बाल-बाल बचने के बाद दोनों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। जेटीओ ने बताया कि उन्होंने हाथियों के सड़क पर होने की सूचना वन बैरियर पर दी है साथ ही अपने उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया है।
यह भी पढ़ें : श्रावस्ती में सूर्या फाउंडेशन्स ने 121 महिलाओं को बांटा डिग्निटी किट
यह भी पढ़ें : इंडियामार्ट पर महिलाओं के कपड़ों की खरीदारी: स्टाइल और सुविधा का संगम
यह भी पढ़ें : घर की सुख समृद्धि और साल भर बरकत के लिए जानिए किस तरह मनाएं रक्षाबंधन का पर्व