- प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में बोले बृजभूषण शरण सिंह: “सरकार को गंभीरता से सुननी चाहिए बच्चों की मांग”
- पूर्व सांसद ने प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन पर जताई चिंता; सरकार से मांगा शांतिपूर्ण समाधान। राम जन्म भूमि की सुरक्षा पर भी दिया बयान
अयोध्या। प्रयागराज में इस वक्त लोक सेवा आयोग की पीसीएस और आरओ/एआरओ प्री परीक्षा में हो रहे बदलावों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जोर पकड़े हुए है। अयोध्या में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले बच्चों की मांग को सरकार को गंभीरता से सुननी चाहिए। पूर्व सांसद ने प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन पर चिंता जताई साथ ही सरकार से शांतिपूर्ण समाधान की मांग करते हुए राम जन्म भूमि की सुरक्षा पर भी बयान दिया।
छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं, और उनके इस आंदोलन को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा जैसे प्रमुख विपक्षी दल इस प्रदर्शन के साथ खड़े हैं। इस बीच, भाजपा के अंदर से भी प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में आवाज उठने लगी है।
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इन छात्रों का समर्थन किया है। अयोध्या दौरे के दौरान जब उनसे इस आंदोलन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “सरकार को बच्चों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यह हमारे ही बच्चे हैं और उनकी बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हो सकता है कि पुलिस की कुछ गलतियां हुई हों, जिसकी वजह से छात्र आंदोलनरत हैं। इसे गंभीरता से देखना होगा।”
इसके अलावा, अयोध्या पर खालिस्तानी पन्नू के बयान को लेकर पूर्व सांसद ने कहा, “हम सबको पता होना चाहिए कि हमारे देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मोदी जी और अमित शाह जी ने अपनी नीतियों से साबित कर दिया है कि अब किसी की हिम्मत नहीं है कि राम जन्म भूमि को गिरा सके।” उनका मानना है कि अब देश ने अपनी सुरक्षा को मजबूत किया है और कोई इस पर हमला करने की सोचे भी, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।