- कतर्नियाघाट में पर्यटकों के लिए बोटिंग हुई बंद, जानिए कब से पर्यटकों का आवागमन भी होगा प्रतिबंधित
उवेश रहमान : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में जंगल के सैर सपाटे के लिए पर्यटकों के कदम अब जल्द ही थमने वाले हैं, क्योंकि मानसून दस्तक देने वाला है ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी मानसून सत्र को लेकर 15 जून से कतर्नियाघाट में पर्यटकों का आवागमन पांच महीनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं पर्यटकों के लिए एक और बुरी खबर है कि उनके लिए 20 दिन पहले से ही बोटिंग की सुविधा भी बंद हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : राजकोट के गेम जोन में आग लगने से कई बच्चों की झुलसकर मौत, अब तक 20 शव निकाले गए…देखें Video
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बीच से होकर बहने वाली गेरुआ नदी में नेपाल के कर्णाली नदी से पानी आता है जिसका नियंत्रण चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से किया जाता है, वार्षिक मरम्मत कार्य के लिए इस बैराज का क्लोजर दो दिन पूर्व कर दिया गया है, ऐसे में गेरुआ और कौड़ियाला नदी का पानी घाघरा, सरयू व शारदा नदी में छोड़ दिया गया है। जिसके चलते गेरुआ नदी में अब पानी काफी कम हो चुका है। इसके चलते कटारिया घाट भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को अब बोटिंग नही कराई जा सकती है। बोटिंग न हो पाने से यहां आने वाले पर्यटकों को निराशा ही हाथ लगेगी।
गौरतलब हो कि पांच महीने बंद के बाद हर साल की तरह मानसून सत्र के बाद कतर्नियाघाट में पर्यटकों का आवागमन फिर शुरू किया जाएगा। 15 जून से 14 नवंबर तक प्रतिबंध के बाद आगामी 15 नवंबर से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग फिर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार होगा।
यह भी पढ़ें : राजकोट के गेम जोन में आग लगने से कई बच्चों की झुलसकर मौत, अब तक 20 शव निकाले गए…देखें Video