- कनाडा निवासी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने खातिर बाराबंकी के प्रेमी ने बैंक का ताला तोड़ा, गिरफ्तार
- धरा गया तीन गर्लफ्रेंड वाला आशिक, बैंक को बनाया था निशाना, इंस्टाग्राम पर हुई थी कनाडा की युवती से दोस्ती
बाराबंकी। इंस्टाग्राम पर कनाडा निवासी एक युवती से बाराबंकी निवासी एक युवक की दोस्ती हुई। इंस्टाग्राम पर ही प्रेम की पीगे बढ़ाते हुए युवक ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया। गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने खातिर बाराबंकी के प्रेमी ने दीपावली की छुट्टियों में बैंक की रेकी करते हुए बैंक का ताला तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार युवक की कनाडा के अलावा दो और गर्लफ्रेंड हैं। तीन गर्लफ्रेंड वाला आशिक अब पुलिस की गिरफ्त में है। पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में घाघरा नदी के किनारे गए युवक पर मगरमच्छ का हमला, 10 मिनट संघर्ष कर बचायी जान
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद व इंदिरा मार्केट क्षेत्र में पूर्व में अनेक बार अज्ञात चोरो की करगुजारियो से विभागों और दुकान मालिकों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। इस बार इसी मार्केट में स्थित एक बैंक को अपना निशाना बनाने वाले युवक को पुलिस ने दबोच कर वारदात खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है।
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की शिकायत पर टीमें गठित की। जिसमें फॉरेन्सिक, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों की मदद से पड़ताल की। पड़ताल के बाद पुलिस लाइन सभागार में बैंक में चोरी की नीयत से गेट व अन्य ताला तोड़ने की वारदात का प्रेसवार्ता में सनसनीखेज खुलासा किया।
क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी के साथ प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया की पड़ताल में आसपास के 70 सीसीटीवी कैमरो से मिले फुटेज और टेक्निकल ऐप के जरिये बैंक को निशाना बनाने वाले आरोपी की पहचान शाहिद खान उर्फ़ अब्दुल समद पुत्र स्व फिरोज खान निवासी मोहल्ला बेगमगंज के रूप में हो गई। तीन घंटो में अंदर उसे गिरफ्तार करके उसके पास से घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार भी बरामद कर लिए गए।
दीपावली की छुट्टी में दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में शाहिद ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड है। जिनमें इंस्टाग्राम के जरिये कनाडा देश की रहने वाली प्रेमिका को महंगा उपहार देने के लिए बैंक के बाहर वाली दुकान पर बैठ कर बैंक की रेकी के बाद त्यौहार में कई दिनों तक बैंक बंद रहने के बीच मौका ढूंढ़ कर बीती 31 तारीख की रात मेन गेट का ग्राइंडर से ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया था। बैंक मैनेजर सोनू दीक्षित ने बताया की 30 तारीख अवकाश के बाद बैंक चार नवंबर को खोले जाने पर गेट का ताला खुला मिलने के बाद पुलिस को शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में घाघरा नदी के किनारे गए युवक पर मगरमच्छ का हमला, 10 मिनट संघर्ष कर बचायी जान