- जयमाला व चम्पाकली को महाभोज कराकर कतर्नियाघाट मे हुई वन्य जीव प्राणी सप्ताह की शुरुआत… देखें Video
- एसओएस टाइगर द्वारा आयोजित महाभोज कार्यक्रम में वन विभाग एवं गजमित्रो की टीम ने लिया हिस्सा
- रेंजर रामकुमार ने राजकीय हथिनियों को फल खिलाकर की कार्यक्रम की शुरुआत
उवेश रहमान
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के कतर्नियाघाट में एसओएस टाइगर द्वारा आयोजित महाभोज कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने राजकीय हथिनी जयमाला व चम्पाकली को फल खिलाकर मंगलवार को वन्य जीव प्राणी सप्ताह की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें : जमुनिहा जंगल किनारे स्थित अर्थहोम होमस्टे पर जहरीला करैत निकलने से मचा हड़कंप
वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि वन्य जीव प्राणी सप्ताह के दौरान लोगो मे वन्य जीव संरक्षण हेतु जागरूक किया जाएगा। एसओएस टाइगर के फैज खान ने बताया वन्य जीव प्राणी सप्ताह के दौरान अलग अलग जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी क्रम हथिनी जयमाला व चम्पाकली को फल खिलाया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि पूरे सप्ताह वन्य जीव पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कतर्नियाघाट सेंक्चुरी क्षेत्र में किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। वन विभाग की ओर से भी वन्य जीव की सुरक्षा और संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान वन दारोगा ऋषभ प्रताप सिंह, पूर्व वन दरोगा अशफाक खान, वाहन चालक अनूप कुमार, महावत मोहर्रम अली, विनोद कुमार, इरशाद अली, राहुल, एसओएस टाइगर से मो. आलमीन, मो. शाजिद, गजमित्रों में जय नारायण, सुरेश कुमार मौर्य, रमेश कुमार मौर्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : जमुनिहा जंगल किनारे स्थित अर्थहोम होमस्टे पर जहरीला करैत निकलने से मचा हड़कंप