- स्कूल में प्रति माह शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
- न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर बहराइच के प्रबंधन की एक अनोखी पहल
बहराइच। न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर बहराइच के प्रबंधन ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत प्रत्येक माह में 100 प्रतिशत कक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है। इसी श्रृंखला के तहत मंगलवार को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया साथ ही अन्य बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गई।
यह भी पढ़ें : बहराइच में शिक्षकों की हुंकार: समस्याओं के समाधान की ठोस रणनीति, हर समस्या का हल संगठन के साथ : विद्या विलास पाठक
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि छात्र छात्राओं के साथ साथ विद्यालय में समय से उपस्थित होने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाता है। उन्होंने ने बताया कि ऐसे पुरस्कारों से बच्चों का उत्साहवर्धन होगा और वे समय के पाबंद होंगे।
विद्यालय की प्रधान शिक्षिका आरती तिवारी ने बताया कि बच्चों में कॉम्पटीशन की भावना जागृत हुई है इससे कक्षा में छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुधरी है ।
विद्यालय प्रबंधन ने सूर्यांश त्रिवेदी, अनाया मौर्या, अंशिका सिंह, प्रवण मौर्य, अनुभव यादव, अंशिका सिंह, परीक्षिता वत्स उपाध्याय, अलंकृति मिश्र, अंकिता यादव, अंश प्रताप सिंह, रवि निषाद यादव आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय आशुतोष शुक्ला, अर्पित वर्मा,प्रीति मिश्रा,आंचल अवस्थी,शिल्पी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
शिक्षकों को भी सम्मानित करता है विद्यालय प्रबंधन
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि छात्र छात्राओं के साथ ही विद्यालय में समय से प्रतिमाह शत-प्रतिशत उपस्थित होने वाले शिक्षकों को भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाता है ।