- बहराइच: दो करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार… देखें Video
- नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट : संतोष शुक्ला : बहराइच : रुपईडीहा। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने संयुक्त चेकिंग के दौरान एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 9 किलो 900 ग्राम नेपाली चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
संयुक्त चेकिंग में पकड़ा गया तस्कर

रुपईडीहा चेक पोस्ट पर पुलिस और एसएसबी की टीम जब वाहनों और यात्रियों की जांच कर रही थी, तभी नेपाल से भारत आ रहे एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से चरस तस्करी कर भारत के किसी बड़े शहर में बेचने के लिए जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी है नेपाली नागरिक… देखें Video👇
थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान गोरे घरती मगर (50 वर्ष), पुत्र कुंभ घरती मगर, निवासी उवा वार्ड नं. 7, पालिका थवांग, जिला रोल्पा, नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ **एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
नेपाल से भारत में होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार अभियान चला रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर निगरानी और कड़ी की जाएगी, ताकि ऐसे मामलों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।