- बहराइच : रिसिया नगर में उल्लास पूर्वक मनाया जायेगा नवरात्रि का पर्व: डा. राजू निगम
- दुर्गा पूजा महा समिति की बैठक संपन्न, बड़े पैमाने पर की गई है तैयारी
अमित शर्मा
रिसिया : बहराइच। दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर नगर के मोहल्ला सरस्वती नगर स्थित चरसिया बाबा कुट्टी पर श्री मां दुर्गा पूजा महा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महा समिति के अध्यक्ष डा. राजू निगम ने किया। इस दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्र की समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं से अवगत कराया तथा उसके निराकरण की मांग महासमिति से की।
यह भी पढ़ें : राईस ब्रांड फैक्ट्री के डीजल टैंक में उतरे टेक्नीशियन समेत तीन की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत… देखें Video
बैठक को संबोधित करते हुए डा. राजू निगम ने कहा की प्रशासन के सहयोग से यह त्यौहार संपन्न किया जायेगा। उन्होने कहा की सभी समितियों के की समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन से बात कर उसका निस्तारण शीघ्र की कराया जायेगा।
श्री निगम ने कहा की विसर्जन यात्रा के दौरान गोले पटाखे पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी नशे का सेवन नही करेगा, यदि कोई नशे की हालत मे मिलता है तो महा समिति उस पर कार्यवाही करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए हर्ष कुमार शुक्ला ने कहा की समिति के सभी पदाधिकारी ड्रेस कोड का पालन करेंगे और महा समिति की तरफ से मिलने वाले आई कार्ड को विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान अपने पास अवश्य रहे।
बैठक के दौरान कुछ समितियों ने शोभा यात्रा मार्ग पर जल भराव व मार्ग ठीक कराये जाने की भी बात, इस पर महासमिति ने उसके निस्तारण का आश्वासन भी दिया। बैठक का समापन महा समिति के पूर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा ने किया।
बैठक मे जीतेद्र गुप्ता, दुर्गेश चौधरी, अरविंद गौतम, मुन्ना मोदनवाल, सुधीर गुप्ता, आलोक गुप्ता, शैंकी निगम, आकाश निगम, बिरजू गुप्ता, प्रेम वर्मा, अशोक वर्मा, अर्जुन पटवा, रमाशंकर सिंह, गौरव गर्ग, सौरव विश्वकर्मा, महेश गुप्ता, बिरजू गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।