- बहराइच : घर में घुसे अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, आधे घंटे चला रेस्क्यू
- रसल वाइपर और अजगर सांप दिखने में एक जैसे : रामकुमार रेंजर
उवेश रहमान : बहराइच। मौसम परिवर्तन के साथ ही बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में आबादी की ओर सांप की दस्तक बढ़ गई है। सोमवार की रात को बिछिया गांव में एक व्यक्ति के घर में विशालकाय अजगर निकल आया जिससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेसक्यू कर जंगल में छोड़ा इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें : बहराइच के गांव में मगरमच्छ की दस्तक से फैली दहशत, तीन महीने से जमाया डेरा, ग्रामीणों ने की वन विभाग से मदद की मांग… देखें Video
आपको बताते चले कि सोमवार की रात को बिछिया गांव में प्रेम चौहान नाम के व्यक्ति के घर में एक विशालकाय अजगर घुस गया जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे रेंजर रामकुमार ने वन दरोगा आलोकमणि तिवारी व अन्य वन कर्मियों की टीम के साथ अजगर को पकड़ने को लेकर रेस्क्यू शुरू कर दिया।
इस बीच करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर काबू में आया जिसे पकड़कर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद रेंजर रामकुमार ने एकत्रित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अजगर और रसल वाइपर सांप के अंतर को बताया।
यहां देखें Video 👇
रेंजर रामकुमार ने बताया कि अजगर भी रसल वाइपर की तरह दिखता है ऐसे में आप जब ऐसे साँप को देखें तो जान को जोखिम में न डालें तत्काल सूचना वन विभाग की टीम को दें। इस दौरान वाहन चालक अनूप कुमार, वाचर छोटे व मुन्नीलाल मौजूद रहे।