- बहराइच : शाम के समय घर से बच्चों को कतई बाहर न निकलने दें, वन विभाग का सर्वे पूरा होते ही जल्द सभी गावो में लग जाएगी लाइट : रेंजर
- रेंजर ने मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने हेतु की गोष्ठी, गजमित्रो के कार्यों को सराहा
उवेश रहमान
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्य से सटे गांवो में लगातार हो रहे बाघ एवं तेंदुए के हमलों को रोकने के लिए निशानगाड़ा वनक्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने आजमगढ़ पुरवा गांव में गजमित्रों के साथ गोष्ठी कर आ रही समस्याओं पर मंथन किया। बैठक में बाघ एवं तेंदुए के साथ हो रहे हाथियों के हमले से निपटने के उपायों पर मंथन किया गया।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों को इस बार साल के घने जंगलो में मिलेगा जंगल सफारी करने का मौका
जागरूकता बैठक में बाघ एवं तेंदुए द्वारा हो रहे हमले को रोकने के उपाय सुझाते हुए रेंजर ने बताया कि शाम के समय घर से बच्चों को कतई बाहर न निकलने दें। वन विभाग की ओर से सर्वे का कार्य चल रहा है बहुत जल्द आप सभी के गावो में लाइट लगवा दी जाएगी। रेंजर ने कहा खेत मे जाएं तो समूह बनाकर जाएं हांका लगाते हुए जाएं। कहीं भी बाघ तेंदुआ अगर दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना वन कर्मियों को दें।
रेंजर ने इस दौरान गजमित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गजमित्रों की टीम पेट्रोलिंग कर वन्य जीवों के आवागमन की सूचना वन विभाग को देती है इससे वन विभाग को काफी सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि गजमित्रों कि सक्रियता से ही घटनाओ पर कुछ हद तक अंकुश लगाने में कमी आयी है। लोग ग्रामीणो को जागरूक करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस दौरान जयनरायन, सुरेश मौर्य, नंदलाल, गुरदास सिंह, रमेश मौर्य, राजेश सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।