- बहराइच : रात में घरों से न निकले, दरवाजा बंद कर अंदर रहे भेड़िए के साथ तेंदुओं का फैल रहा है आतंक… देखें Video
- जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर वन्य जीवों के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व सतर्कता को लेकर टीमें तैनात
- वन अधिकारियो और कर्मियों द्वारा रात्रि गश्त करते हुए ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से किया जा रहा जागरूक
उवेश रहमान : बहराइच। रात में घरों से बाहर न निकले, दरवाजा बंद कर घर के अंदर सुरक्षित रहे क्योंकि भेड़िए के साथ तेंदुओं का आतंक फैल रहा है यह फरमान कतर्निया घाट सेंक्चुरी से सटे गांवों में सुनाया जा रहा है। वन अधिकारियो और कर्मियों द्वारा रात्रि गश्त करते हुए ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर वन्य जीवों के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व सतर्कता को लेकर टीमें तैनात कर दी गयी हैं।
यह भी पढ़ें : घर में घुसे अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, आधे घंटे चला रेस्क्यू… देखें Video
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के महसी इलाके में पिछले कई दिनों से भेड़ियों के हमलों व आतंक से शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है। वही कतर्निया घाट सेंक्चुरी क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक शुरू हो गया है। इसके चलते तहसील व ब्लॉक मिहीपुरवा क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में वन्य जीवों के हमलों से प्रभावित गांवों में जिलाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा व सतर्कता को लेकर अलग-अलग कई टीमें गठित की गई हैं।
गठित टीमों को चिन्हित किए गए गांवों में प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 4 बजे तक गस्त कर लोगों को सतर्क व जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है। ऐसे में तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत वन विभाग के कर्मियों के साथ टीमें गठित की गई है।
मिहीपुरवा के कतर्नियाघाट जंगल से सटे गांव रमपुरवा, मटेही, बाजपुर बनकटी, जंगल गुलरिया, सुजौली, चहलवा, कारीकोट, बर्दिया, विशुनापुर, आम्बा, हरखापुर, सेमरी घटही, सोमई गौड़ी, मोतीपुर, धर्मापुर, उर्रा, जोगनिया, हसुलिया गांव में तैनात टीमें रात्रि में गस्त करते हुए लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को जागरुक कर रही है।
यहां देखें Video👇
रविवार को थाना सुजौली क्षेत्र के बाजपुर बनकटी, चहलवा, बड़खडिया आदि गांव में ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी के नेतृत्व में रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार, जेई विवेक वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, प्रधान जय प्रकाश, प्रीतम निषाद आदि ने पैदल गश्त कर लोगों को वन्य जीवों के हमलों से बचाव के मद्देनजर जागरूक किया गया। लोगों को बिना वजह बाहर निकलने के लिए रोकने व घरों का दरवाजा बंद कर सोने का कहा गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी विजय वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार, विमलेश वर्मा, शुभम वर्मा, अविनास वर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : घर में घुसे अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, आधे घंटे चला रेस्क्यू… देखें Video