- बहराइच : साइकिल से भरथापुर गांव जा रहे युवक को हाथी ने सूंड से पटक कर पैरों से रौंदा, हालत गम्भीर
- गुदगुदी पेड़ के निकट हाथी ने किया हमला, राहगीरो और वनकर्मियों के हाका लगाने पर जंगल की ओर गया
- रेंजर ने लहूलुहान बेदम युवक को निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया, हालत नाजुक देखकर सीएचसी मोतीपुर रेफर
उवेश रहमान
बहराइच। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में तेंदुआ के साथ ही जंगली हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह साइकिल से भरथापुर गांव जा रहे एक युवक पर हाथी ने हमला कर उसे पटक दिया जिससे युवक बेदम होकर लहूलुहान हो गया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच के जूनियर बालिका हाई स्कूल में समय से पहले ताला, शिक्षकों की लापरवाही उजागर
यह भी पढ़ें : बहराइच के जूनियर बालिका हाई स्कूल में समय से पहले ताला, शिक्षकों की लापरवाही उजागर

थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज में भवानीपुर गांव निवासी मुबारक 26 पुत्र लाल मोहम्मद सुबह 7 बजे साइकिल से निजी कार्य के लिए भरथापुर गांव जा रहा था तभी कतर्नियाघाट मार्ग पर गुदगुदी के पेड़ के निकट टस्कर हाथी ने उसपर हमला कर दिया। युवक ने साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन हाथी ने पहले उसे सूंड से उठाकर पटका फिर उसे पैरों तले रौंद डाला।
मौके पर पहुचे राहगीरों ने हाका लगाया जिसके बाद हाथी उसे छोड़कर जंगल की ओर भागा। सूचना के बाद वन विभाग व गजमित्रों की टीम मौके पर पहुंच गई जिनके द्वारा हाका लगाकर हाथियों को जंगल की ओर भगाया गया है।
यहां देखें Video 👇
रेंजर रामकुमार ने घायल युवक को इलाज के लिए बिछिया निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी मोतीपुर भेजा है। युवक की हालत काफ़ी नाजुक बताई जा रही है। हाथियों के मूवमेंट को बढ़ता देखकर वन विभाग व गजमित्रों की टीम अलर्ट मोड पर है लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के जूनियर बालिका हाई स्कूल में समय से पहले ताला, शिक्षकों की लापरवाही उजागर