- कनाडा में बैठे आतंकी पन्नू की धमकी के बाद अलर्ट पर अयोध्या, राम मंदिर की सुरक्षा कड़ी
- खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, श्रीराम जन्मभूमि परिसर में कड़ी निगरानी
अयोध्या। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद अयोध्या की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पन्नू ने कनाडा के ब्रैम्पटन से एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर पर हमला करने की बात कही। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई गईं, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई है।
इस धमकी के बाद प्रशासन ने तुरंत हाई अलर्ट घोषित किया और सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे मंदिर क्षेत्र की गहन समीक्षा की है और हर जगह चौकसी बढ़ा दी गई है।
अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि पन्नू की धमकी गंभीर है, लेकिन पहले भी इस तरह के बयान दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा की जा रही है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने भी राम जन्मभूमि की सुरक्षा का जायजा लिया और बताया कि यहां 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के माध्यम से कनाडा में रह रहे भारतीयों को भी धमकी दी है कि वे हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों से दूर रहें। इस धमकी ने न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया है।