- बहराइच को टॉप 10 में लाने में एआरपी-एसआरजी की अहम भूमिका: बीएसए आशीष कुमार सिंह
- शिष्टाचार मुलाकात में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और निपुण आकलन पर हुई चर्चा
बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशीष कुमार सिंह से एआरपी-एसआरजी (Academic Resource Person & State Resource Group) के प्रतिनिधि मंडल ने राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात की। इस बैठक में निपुण आकलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बहराइच की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग पर विस्तार से चर्चा हुई।
टीम भावना से मिली प्रदेश में शीर्ष 10 में जगह
बैठक के दौरान बीएसए आशीष कुमार सिंह ने एआरपी-एसआरजी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और टीम भावना के चलते बहराइच ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में स्थान हासिल किया है। उन्होंने पूरे बेसिक शिक्षा परिवार की ओर से एआरपी-एसआरजी टीम को आभार और शुभकामनाएं दीं।
बीएसए ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी एआरपी-एसआरजी को हरसंभव सहायता दी जाएगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाया जा सके।
“हौसला” पुस्तक की सौगात
शिष्टाचार मुलाकात में शामिल प्रमुख सदस्य
इस महत्वपूर्ण बैठक में राजेश कुमार मिश्र, सुनील कुमार, डॉ. नंद कुमार शुक्ल, सुधीर मेहरोत्रा, मनोज दीक्षित, विशेश्वर सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, भानु प्रताप मिश्र, जितेंद्र पाल सिंह, अनूप कुमार मिश्र, विजय प्रताप सिंह, रंजना पीटर्स, जनक राम वर्मा, कृपा शंकर दुबे, राम प्रहलाद वर्मा, राकेश कुमार मौर्य, आशीष कुमार मिश्र और विशाल गांधी समेत कई एआरपी-एसआरजी मौजूद रहे।