- बहराइच में एरिया सेल्स मैनेजर की किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बहराइच। अपना क्लब (Apna Klub-FMCG) कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर की किराए के मकान में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वह अयोध्या के निवासी थे। जिस मकान में एरिया सेल्स मैनेजर रहते थे उसके किचन में उनका शव पड़ा मिला है। मौत के कर्म का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एरिया सेल्स मैनेजर के मौत की सूचना अयोध्या पहुंची तो वहां भी कोहराम मच गया। वहीं पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ की यात्रा करना चाहते हैं तो घर से 2 घंटा पहले निकले, घाघराघाट पर जाम में फंस सकता है वाहन
आपको बताते चलें कि अयोध्या जनपद के कैंट थाना अंतर्गत अंगूरी बाग कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अंकुर सिब्बल पुत्र धर्मपाल FMCG कंपनी अपना क्लब (Apna Klub) में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर बहराइच में तैनात थे। अंकुर सिब्बल बहराइच के कोतवाली देहात अंतर्गत बहराइच -गोंडा मार्ग पर दोनक्का से थोड़ा आगे किराए के मकान में रहकर कंपनी का काम करते थे।
सोमवार रात को उनका मकान खुला हुआ था मकान मालिक ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं मिली इस पर मकान मालिक ने मकान के अंदर पहुंच कर देखा तो किचन में एरिया सेल्स मैनेजर अंकुर बेदम पड़े थे। मकान मालिक ने इस मामले में तत्काल अंकुर के सहयोगियों और कोतवाली देहात पुलिस को अवगत कराया। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत एरिया सेल्स मैनेजर को जिला अस्पताल पहुंचाया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक कहना है की मौत के कारणों का सही पता नहीं चल सका है। पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा फिलहाल फॉरेंसिक टीम की मदद से पूरे मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
उधर मृतक एरिया सेल्स मैनेजर के परिवार के लोग भी अयोध्या से बहराइच पहुंच गए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि ना तो कोई बीमारी थी न ही कभी तबीयत खराब होने की सूचना दी। अचानक सब कुछ हुआ है यह पूरा मामला संदिग्ध है।