- अमेठी में दलित शिक्षक की परिवार समेत हत्या के बाद पूरा गांव गमगीन, चार शवों के एक साथ पहुंचते ही सिसक उठे लोग
- राजनैतिक हस्तियों के बीच कई थानों को पुलिस रही डटी, जल्द घटना के खुलासे का दिया आश्वासन
रायबरेली। अमेठी थाना क्षेत्र के शिवरतनगंज में गदागंज के सुदामापुर निवासी दलित शिक्षक की पत्नी सहित दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी है। शिक्षक और उसकी पत्नी तथा बच्चों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद चारों लाशों के पैतृक गांव पहुंचते ही गांव में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग पछाड़े खाकर गिरते दिखे, हर कोई की गमगीन नजर आ रहा था।
यह भी पढ़ें : बहराइच के बौडी थाने में घुसकर प्रधान पति ने समर्थकों के साथ हंगामा करते हुए थानाध्यक्ष की वर्दी फाड़ तोड़ दी उंगली, प्रधान पति समेत 16 पर केस, एसओ भी लाईन हाजिर… देखें Video
शिक्षक समेत चारों के शव को देख परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, वहीं शव पहुंचने के साथ ही नेताओं का भी पहुंचने का तांता लगा रहा। रात से ही पैतृक गांव में पुलिस फोर्स मौजूद रही वही शव पहुंचते ही कई थानों की फोर्स के साथ आला अधिकारी भी गांव पहुंचे। मृतक शिक्षक के भाई मृतक के भाई सोनू का इंतजार हो रहा है जो मुंबई में दैनिक मजदूरी करता था। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी भाई के आने के बाद ही परिजन अंतिम संस्कार करेंगे।
शिक्षक बनने से पहले पुलिस में था सुनील कुमार
सुनील कुमार पढ़ने लिखने में अच्छा था इसीलिए 2015 में पुलिस में भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग पर भी गया था 2018 में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की थी तथा 10 दिसंबर 2021 को अमेठी में पहोना कंपोजिट विद्यालय बतौर शिक्षक तैनाती हुई थी
मृतक अमेठी के शिवरतनगंज में किराए के मकान में था रहता
दलित शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी (32) पूनम तथा दो बच्चों सृष्टि (6) व समीक्षा (1) के साथ रहता था इससे पहले सुनील कुमार रायबरेली में किराये के मकान में रह रहा था। सुनील की 2016 मे उतपारा गांव निवासी पूनम से शादी हुई थी।
परिवार में सबसे छोटा था शिक्षक सुनील कुमार
मृतक सुनील कुमार परिवार में सबसे छोटा लड़का था। सबसे बड़ी बहन सुनीता(40) व बड़ा भाई सोनू (38)जो मुम्बई में दैनिक मजदूरी का काम करता है। वही मृतक सुनील ही घर में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था।
शव देखकर बेहोश हुए परिजन
शव पहुंचते ही पिता रामगोपाल व माता राजवती का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने बताया कि घर में वही कमाने वाला व्यक्ति था आप घर का खर्चा कैसे चलेगा वहीं बहन सुनीता का भी रो-रो कर बुरा हाल।
कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे आलाधिकारी
गांव में सात्वना देने पहुंचे राजनीतिक दल प्रतिनिधि
पैतृक गांव में सब पहुंचते ही राजनीतिक दलों का आना-जाना लग रहा सभी ने घटना की निंदा के साथ दोषी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव बीएसपी जिला अध्यक्ष राजेश फौजी सांत्वना देने पहुंचे ।
राज्यमंत्री ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह ने पीड़ित परिवार उम्र तक के पिता रामगोपाल से मिलकर हर संभव मदद तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
क्षेत्रीय विधायक बोले घटना पर न हो राजनीति
क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पांडे ने पैतृक गांव पहुंचकर कहा कि घटना हृदय विदारक है। इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पीड़ित परिवार के साथ परिवार की तरह हमेशा खड़ा रहूंगा।
अमेठी सांसद किशोरी लाल ने मृतक के पिता की कराई राहुल गाँधी से बात
शव पहुंचने के साथ अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा मृतक के प्रति गांव पहुंच गए मृतक के पिता राम गोपाल से रायबरेली सांसद राहुल गांधी की मोबाइल से बात कराई राहुल गांधी ने पीड़ित को हर संभव मदद व दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया तथा पीड़ित परिवार से जल्द मिलने की बात भी कहीं