- चौकी इंचार्ज की पिटाई से युवक की मौत के बाद पुलिस चौकी का घेराव, पड़ोस के घर में घुसकर चौकी इंचार्ज ने बचायी जान
- मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी चौकी इंचार्ज के विरूद्ध हत्या का मुक़दमा दर्ज, आरोपी चौकी इंचार्ज फरार
देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में चौकी इंचार्ज की पिटाई से बुरी तरह घायल युवक की ईलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने चौकी का घेराव किया तो आरोपी चौकी इंचार्ज पड़ोस के घर में छुप गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में चौकी इंचार्ज को निकाला गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी चौकी इंचार्ज के विरूद्ध हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी चौकी इंचार्ज फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक एक वर्ष तक युवती से करता रहा दुष्कर्म
आपको बताते चलें कि जिले के सतरांव गांव निवासी दद्दन यादव 30 वर्ष पुत्र बंधू यादव किसी काम से सोमवार की शाम को बाजार गए थे। वहां चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा ने दद्दन को बुलाकर लाठी से बेरहमी पीटकर घायल कर दिया। घायल दद्दन को खून की उल्टी होने पर परिजन ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मंगलवार को मेडिकल कालेज में ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने चौकी का घेराव किया। भीड़ आती देखकर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा पड़ोस के एक घर में छुप गया। बरहज थाना की फोर्स पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा में चौकी इंचार्ज को सुक्षित निकाला गया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दद्दन के शव की तनाव पूर्ण स्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि मृतक को उसके भतीजे ने दी। मृतक तीन बेटियों का पिता था।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज़
बरहज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुमन देवी की तहरीर पर आरोपी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा के विरूद्ध 302,504 आईपीसी में बरहज थाना में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। वहीं हत्या का मुकदमा दर्ज़ होने की जानकारी मिलते ही आरोपी चौकी इंचार्ज मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक एक वर्ष तक युवती से करता रहा दुष्कर्म