- बाल सरंक्षण तथा व्यवहार परिवर्तन पर एक्शन एड संस्था व एसएसबी अधिकारियो ने किया जागरूक… देखें Video
- एक्शन एड संस्था के नई पहल परियोजना के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
उवेश रहमान : बहराइच। जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत पंचायत बर्दिया में सोमवार को एक्शन एड इंडिया की ओर से बाल सरंक्षण तथा व्यवहार परिवर्तन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों की ओर से बाल सरंक्षण और बाल तस्करी के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें : घर की सुख समृद्धि और साल भर बरकत के लिए किस तरह बनाएं रक्षाबंधन का पर्व जानिए टिप्स
प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत ऐक्शन एड संस्था नई पहल परियोजना की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार द्वारा सभी का अभिवादन करते हुए अपना व संस्था का परिचय देते हुए सत्र की शुरुआत की गई। बैठक में बाल संरक्षण एवं अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ निम्न सत्रों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
यहाँ देखें Video 👇
इन सभी सत्र में विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ रोल प्ले के माध्यम से सभी सत्रों में उसकी सम विकसित की गई उसके पश्चात लोगों से सभी सत्रों का फीडबैक लिया गया। इसके बाद 70 बटालियन SSB के ASI बदल सिंह ने बाल सरंक्षण और बाल तस्करी की जानकारी साझा किया तथा उपस्थिति लोगो से बाल सरंक्षण, बाल तस्करी के मामले में सभी को सजग कर बैठक का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें : घर की सुख समृद्धि और साल भर बरकत के लिए किस तरह बनाएंरक्षाबंधन का पर्व जानिए टिप्स