बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल में पहुंचा 40 हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत, पूरी रात पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मी
A herd of 40 elephants reached the Katarniaghat forest of Bahraich : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल में 40 हाथियों का झुंड पहुंच गया है, जंगली हाथियों के इस झुंड में बच्चे भी शामिल हैं। जंगली हाथियों के इस झुंड से ग्रामीणों में दहशत है, ग्रामीणों को खेत में खड़ी फसलों की चिंता सता रही है। पूरी रात बनकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे हैं। हाथियों की चिंघाड़ से रात में ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें : 8 साल की पैदल यात्रा कर स्विट्जरलैंड से रामलला के दरबार पहुंचे 32 वर्षीय बेन
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट के गिरिजापुरी इंटर कालेज के समीप मंगलवार को पूरी रात डटकर रहा हाथी चिंघाड़ते रहे, हाथी बचाव दल ने पगचिन्हों से टस्कर हाथी की पहचान कर, लोगो को किया जागरूक किया है वहीं कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य में पिछले दो दिनों से एक बार फिर हाथियों के झुंड का मूवमेन्ट बढ़ा है।
बीती रात चहलवा गांव के टेढ़ीया नई बस्ती में ग्रामीणो ने बच्चों सहित 40 जँगली हाथियों का झुंड देखा। इतनी बड़ी संख्या में झुंड देख ग्रामीण अवाक रह गए लोगो ने सूचना रेंज कार्यालय को दी। रेन्जर कतर्नियाघाट अनूप कुमार, वन दारोगा मयंक पांडेय, वन रक्षक अब्दुल सलाम, वाचरो की टीम के साथ पूरी रात पेट्रोलिंग करते रहे और पटाखे दागते हुए हांका लगाते रहे।
किसी तरह झुंड को जंगल की ओर भगाया गया। ग्रामीणों ने बताया जैसे जैसे हाथियों का झुंड एक एक कर गांव से बाहर निकल रहा था वह लगातार गिनती कर रहे थे। उनकी संख्या 40 थी। वही दूसरी तरफ सिचाई कालोनी गिरिजापुरी में इंटर कालेज के समीप एक टस्कर हाथी पूरी रात चिंघाड़ता रहा जिससे पूरी रात कालोनी के लोग रात भर जागने को मजबूर रहे।
रेन्जर कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने कहा कि जंगली हाथियों का मूवमेंट बढ़ा है ऐसे में ग्रामीणों को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाथियों की दस्तक पर कंडे और मिर्च सुलगाएं साथ ही तेज आवाज करते हुए रोशनी करें। संघर्ष की कोशिश कतई ना करें, वन कर्मी भी लगातार पेट्रोलियम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 8 साल की पैदल यात्रा कर स्विट्जरलैंड से रामलला के दरबार पहुंचे 32 वर्षीय बेन