- बहराइच में रिसिया मोड़ पर कार से 3.30 लाख बेहिसाब नकदी बरामद, जब्त
- लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र एसएसटी टीम ने जाँच के दौरान किया बरामद
3.30 lakh unaccounted cash recovered from car at Risia turn in Bahraich, seized : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी गई है। मतदान और उसके पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा नगदी का दुरुपयोग रोकने के लिए लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार देर रात को आसाम रोड हाइवे पर चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने रिसिया मोड़ पुलिस चौकी के निकट एक स्विफ्ट कार से तलाशी में 3.30 लाख रुपये बरामद किया। कार से बरामद नकदी का ब्यौरा कार सवार नही दे सके। जिस पर एसएसटी टीम ने बरामद नगदी को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में किराने की दुकान में छिपा बैठा था 12 फीट लंबा अजगर… देखें Video
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले में बहराइच संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी 13 मई को मतदान होना है। ऐसे में जिले के सभी मुख्य मार्गों पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम वाहनों की सघन चेकिंग प्रतिदिन कर रही है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान गठित विशेष जांच टीम ने आसाम रोड पर रिसिया थाना क्षेत्र में रिसिया मोड़ पुलिस चौकी के पास शुक्रवार देर रात एक स्विफ्ट कार को रोका।
एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट की अगुवाई में रिसिया पुलिस चौकी पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, रिसिया मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी कन्हैया दीक्षित की मौजूदगी में एसएसटी टीम ने नानपारा की तरफ से आई स्विफ्ट कार की तलाशी ली। कार की तलाशी के दौरान कार में दो लोग मौजूद मिले। जिनमे देवरिया जिले के बरहज थाना अंतर्गत मुकाम, वार्ड नम्बर 17 निवासी चालक दिलीप पाण्डेय पुत्र शिव प्रकाश और वशिष्ठ यादव पुत्र दुर्जन यादव सवार मिले।
एसएसटी टीम के मुताबिक दोनों के पास से तलाशी के दौरान तीन लाख तीस हजार रुपये बरामद हुए। बरामद रकम के बारे में वशिष्ठ और उसके सहयोगी चालक दिलीप कोई हिसाब किताब नहीं दे सके। जिसके चलते एसएसटी टीम ने धनराशि जब्त कर ली है। एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार से बरामद नकदी के बारे में कोई कागजात उपलब्ध न होने के चलते नकदी जब्त की गई है। कागजात लाकर दिखाने पर नकदी वापस कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में किराने की दुकान में छिपा बैठा था 12 फीट लंबा अजगर… देखें Video