- बहराइच में दीवानी न्यायालय में बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी की छत पर लगी भीषण आग
- मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू
A massive fire broke out on the roof of the Bar Association’s library in the Civil Court in Bahraich : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बहराइच शहर के मध्य स्थित दीवानी न्यायालय में बार एसोसिएशन भवन में स्थित लाइब्रेरी की छत पर अचानक आग लग गयी। इससे अफरा तफरी का माहौल रहा, मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
यह भी पढ़ें : पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, अखिलेश यादव बोले बीजेपी के पहले दिन का पहला शो ही फ्लॉप… देखें Video
न्यायालय परिसर में मौजूद वकीलों और कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग को फैलने से रोका. आग पर किसी तरह काबू मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते अग्निकांड की घटना हुई है। अग्निकांड की सूचना पाकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवेंद्र मिश्रा वह अन्य न्यायिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। बताया जा रहा है सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।