- बहराइच के महसी क्षेत्र में तीन दिनों से खेत में टूटी पड़ी थी एचटी लाइन, करंट लगने से किसान की मौत
- बहराइच के महसी क्षेत्र में तीन दिनों से खेत में टूटी पड़ी थी एचटी लाइन, करंट लगने से किसान की मौत
In Mahsi area of Bahraich, HT line was broken in the field for three days, farmer died due to electric shock : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र के सिंगिया नसीरपुर बांध के किनारे तीन दिन से खेत में टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुधवार को किसान की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है, हादसे की सूचना पाकर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों का बयान दर्ज कर जाँच शुरू की है। करंट की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी सुनता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
महसी तहसील अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगिया नसीरपुर गांव में एचटी लाइन तीन दिनों से टूटकर खेत में गिरी पड़ी थी। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन सूचना के बाद भी बिजली विभाग की ओर से खेत में गिरी एचटी लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया। जिसकी कीमत गांव के निवासी किसान को जान देकर चुकानी पड़ी।
आपको बताते चलें कि गांव निवासी 66 वर्षीय किसान सकटू पुत्र पांचू बुधवार को प्रतिदिन की तरह नित्यक्रिया के लिए खेत को गए थे। इसी दौरान वह खेत में टूटकर गिरे एचटी विद्युत लाइन की चपेट में आ गए, करंट की चपेट में आने से किसान सकटू की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों से इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी पुलिस के साथ एसडीएम को दी गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर पहुंचे। लेखपाल ने ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद गांव के लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है। सभी का कहना है कि अगर बिजली विभाग सतर्क होता तो ऐसी घटना न होती। मालूम हो कि मृतक किसान कटान पीड़ित था। वह बंधे के निकट मकान बनाकर रहता था।
यह भी पढ़ें : जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी सुनता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी