- मेडिकल की पढ़ाई के नाम पर बहराइच में सैकड़ों छात्रों से ठगे करोड़ों
- साल भर पहले जमा करवाई थी फीस लेकिन अभी तक नहीं लगी क्लास, और माँगा जा रहा पैसा
Crores of rupees cheated from hundreds of students in Bahraich in the name of medical studies : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से शिक्षा विभाग की चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के विशेश्वरगंज क्षेत्र में स्थित नंद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (NIHA) के अभ्यर्थियों से मेडिकल की पढ़ाई के नाम पर फीस के रूप में करोड़ों रूपये की वसूली की गई है। लेकिन साल भर बीतने के बाद भी न तो अभी तक छात्रों को दाखिला मिला है और न ही पढ़ाई के लिए कालेज का आवंटन किया गया है। सोमवार को परेशान छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। सभी ने नगर मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर केस दर्ज कर फीस का जमा पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : लिफ्ट देने के बहाने महिला से की दरिंदगी फिर मुँह पर किया पेशाब
आपको बताते चलें कि विशेश्वरगंज में थाना भवन के निकट नंद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन संस्थान स्थित है। यहां पर मेडिकल में अलग-अलग कोर्स के लिए एडमिशन के नाम पर अभ्यर्थियों से 30, 50,70 और 80 हजार रूपये लिया गया। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी न तो छात्र और छात्राओं को स्कूल में पढ़ाई के लिए बुलाया गया और न ही किसी स्कूल में दाखिला मिला।
परेशान छात्र और छात्राओं का कहना है कि नंद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन संस्था के प्राचार्य, शिक्षक और अन्य कर्मचारी सिर्फ आजकल करते हुए टाल मटोल कर रहे हैं और लोगों से पैसे की मांग बार बार कर रहे हैं।
अब कोई समुचित जवाब न मिलने पर सभी छात्र और छात्राओं को ठगी का अहसास हुआ। इस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के लिए अरुण कुमार और ब्यूटी कसौंधन की अगुवाई में अभ्यर्थी पहुंचे। सभी ने नंद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन संस्था के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
सभी का कहना है कि फर्जी तरीके से उन सभी से ठगी की गई है। अभी तक न दाखिला मिला है और न ही पैसा वापस किया गया है। ऐसे में संस्था चलाने वाले लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर सभी का पैसा वापस करवाया जाए। सभी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंप कर पैसे की वापसी करवाने और कार्यवाई की मांग की। इस दौरान अंकित कुमार, अंजली, अजीत, सुखदेव, मीना, सुनील, नीरज और वंदना पाल समेत सैकड़ों छात्र शामिल रहे।
जांच करवा कर करेंगे कार्रवाई
सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन के मामले को लेकर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने कहा कि अब मामला सामने आया है, पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी, छात्र-छात्राओं की फीस तो वापस करवाई ही जाएगी, अगर संस्थान छात्र-छात्राओं का कीमती समय और पैसा बर्बाद कर रहा है तो उसे पर कार्यवाही भी होगी, दोषियों को कतई बक्सा नहीं जाएगा।
यूट्यूब से हो रहा प्रचार प्रसार, नानपारा में भी है शाखा
नंद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन संस्था में दाखिला के लिए पैसे जमा करने वाले छात्र और छात्राओं ने बताया कि अभ्यर्थियों को झूठा झांसा देकर पैसा लिया जा रहा है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं नानपारा में एक शाखा खोल कर भी वसूली हो रही है। साथ ही यूट्यूब पर संस्था की ओर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : लिफ्ट देने के बहाने महिला से की दरिंदगी फिर मुँह पर किया पेशाब