- आईपीएल मैच का शेड्यूल जारी, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे 7 मैच
- आईपीएल मैच को लेकर कोहली और आरसीबी के लखनऊ के फैंस में निराशा, इकाना स्टेडियम में हैदराबाद, बेंगलुरू का नहीं होगा एक भी मैच
IPL match schedule released, 7 matches will be played at Ekana Stadium in Lucknow : लखनऊ। आईपीएल मैच का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस बार आईपीएल के 7 मैच खेले जाएंगे, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस बार हैदराबाद और बेंगलुरू टीमों से मैच नहीं होगा इसके चलते कोहली और आरसीबी के फैंस को इस बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस बार आईपीएल में निराशा का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : एसएसबी मुख्यालय पर जवानों ने जमकर खेली होली, बांटी मिठाइयां
नवाबो की नगरी लखनऊ में एक बार फिर आईपीएल की धूम मचेगी। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL का रंग दिखेगा। इसे सोच कर क्रिकेट के चाहने वाले काफ़ी रोमांचित हैं। क्योंकि एक बार फिर इकाना स्टेडियम में चौके छक्के लगेंगे। स्टेडियम में आईपीएल की तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार इकाना के स्टेडियम में आईपीएल के 7 मैच खेलने का शेड्यूल जारी हुआ है।
आईपीएल के जारी हुए शेड्यूल के तहत 30 मार्च शनिवार शाम साढ़े सात बजे से LSG और PBKS का पहला मैच खेला जाएगा। जबकि 7 अप्रैल रविवार को LSG और GT टीम के बीच आईपीएल का मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से होगा, वहीं 12 अप्रैल शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे LSG और DC टीम का मैच खेला जाएगा। 19 अप्रैल शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और CSK का मैच खेला जाएगा जबकि 27 अप्रैल शनिवार को शाम साढ़े सात बजे से LSG और RR टीम के बीच मुकाबला होगा। 30 अप्रैल मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और MI टीमों का मैच होगा जबकि 5 मई रविवार को शाम साढ़े सात बजे से LSG और केकेआर टीम का मैच खेला जाएगा।
आपको बताते चलें कि 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में चार वीआईपी लाउंज हैं। पहले में 232, दूसरे में 228, तीसरे में 144 और चौथे में 120 सीटें है। जबकि स्टेडियम में छह हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है जिनमे 1 हजार कार और 5 हजार बाइक स्कूटी आदि हो सकती है।पार्किंग
खेलने के लिए नौ पिच मैदान पर तैयार
इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के लिए काली और लाल मिट्टी से नौ पिच मैदान पर तैयार की गई है। अन्य तैयारी चल रही है, पहला मुकाबला 30 मार्च को देखने को मिलेगा।
आईपीएल शेड्यूल डेट वाइज एक नजर में 👉
- 30 मार्च शनिवार शाम 7:30 बजे से LSG और PBKS का मैच
- 7 अप्रैल रविवार शाम 7:30 बजे से LSG और GT का मैच होगा
- 12 अप्रैल शुक्रवार शाम 7:30 बजे से LSG और DC का मैच
- 19 अप्रैल शुक्रवार को LSG और CSK टीमों के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से
- 27 अप्रैल शनिवार को LSG और RR टीमों के बीच मैच का आयोजन शाम 7:30 बजे से
- 30 अप्रैल मंगलवार को शाम 7:30 बजे से LSG और MI का मैच
- 5 मई रविवार को शाम 7:30 बजे से LSG और केकेआर का मैच
यह भी पढ़ें : एसएसबी मुख्यालय पर जवानों ने जमकर खेली होली, बांटी मिठाइयां