- बहराइच सीट से सांसद पुत्र डॉ आनंद गोंड को मिला टिकट, कैसरगंज सीट अभी भी होल्ड पर, चर्चाएं तेज
- मौजूदा सांसद अक्षयवर लाल गोंड के पुत्र डॉ आनंद गोंड को टिकट मिलने के बाद समर्थकों में ख़ुशी की लहर
MP’s son Dr. Anand Gond got ticket from Bahraich seat, Kaiserganj seat is still on hold, discussions intensify : बहराइच। लोकसभा चुनाव के लिए बहराइच सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद पुत्र डॉ आनंद गोंड को टिकट देकर पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, वहीं जिले की दूसरी कैसरगंज सीट अभी भी होल्ड पर है, जिससे चर्चाएं तेज हो गयी हैं। बहराइच में मौजूदा सांसद अक्षयवर लाल गोंड के पुत्र डॉ आनंद गोंड को टिकट मिलने के बाद समर्थकों में ख़ुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हादसे का सबब बने मिहींपुरवा-बिछिया सड़क मार्ग के गड्ढे से बचाव के लिए समाजसेवियों ने लगाया रेडियम
आपको बताते चले कि बहराइच जिले में दो संसदीय सीट बहराइच और कैसरगंज है। बहराइच सीट पर वर्तमान में अक्षय पर लाल गोंड सांसद हैं, उनकी अधिक हो रही उम्र के चलते भाजपा पार्टी की ओर से मौजूदा सांसद अक्षयवर लाल गोंड के पुत्र डॉ आनंद गोंड को टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद समर्थकों में ख़ुशी की लहर है। वहीं भाजपा मुख्यालय से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रिंट की गलती से डॉ अरविंद गोंड छप गया जिसको लेकर जिले में उहापोह की स्थिति रही हालांकि बाद में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नाम मिस प्रिंट होने की बात कही तब लोगों ने राहत की सांस ली।
भाजपा पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रिंट की गलती से डॉ अरविंद गोंड छप गया नाम
गौरतलब हो कि संसद अक्षयवर लाल गोंड के पुत्र डॉ आनंद पीएचडी हैं। उन्होंने एमबीए भी कर रखा है। वह व्यवसाय के साथ पिता की राजनीतिक विरासत को भी सम्हाल रहे हैं।
डॉ आनंद गोंड लगभग 50 वर्ष के हैं वह बहराइच की कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। पार्टी की ओर से जारी सूची में गलत नाम के मामले में जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने बताया कि मिस प्रिंट की गलती से डॉ आनंद की जगह डा. अरविंद गोंड छप गया है। उन्होंने बहराइच से डॉ आनंद गोंड को टिकट मिलने की पुष्टि की।
उधर बहराइच सीट फाइनल होने के बाद भी दूसरी कैसरगंज सीट होल्ड पर रखे जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कैसरगंज सीट से इस समय भाजपा से ब्रजभूषण शरण सिंह सांसद हैं। इस सीट पर इस बार पार्टी किसे टिकट देगी यह सवाल हर किसी के जेहन मे है।