- बहराइच के मुस्लिम युवक ने अपनी शादी में भगवान गणेश को भेजा प्रथम निमंत्रण
- युवक की शादी का कार्ड देख अचंभित है लोग चारों तरफ हो रही चर्चा
Bahraich’s Muslim youth sent first invitation to Lord Ganesha in his wedding : बहराइच। बहराइच के मुस्लिम युवक ने अपनी शादी में भगवान गणेश को प्रथम निमंत्रण भेजा है। यह चौकाने वाला मामला यूपी के बहराइच जिले का है। बहराइच के एक युवक की शादी 29 फरवरी को है। शादी का कार्ड लोगों के घरों तक पहुंचा तो लोग हक्का-बक्का रह गए। युवक का निकाह होना है लेकिन शादी का कार्ड हिंदू रीति रिवाज के अनुसार छापा गया है, जिसमें पहला निमंत्रण भगवान गणेश को अर्पित है। मुस्लिम युवक के निकाह का हिंदू रीति रिवाज से छापा गया शादी का यह कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। दूल्हे के पिता से बात की गई तो उसने निकाह का कार्ड हिन्दू रीति रिवाज़ से छपवाने का असली माजरा बताया तब लोगों ने तारीफ करते हुए उसका हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें : यूपी को बीमारू राज्य बनाया गया, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया : मोदी
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील अंतर्गत सफीपुर गांव निवासी अजहुल कमर के बेटे समीर अहमद का निकाह जरवल रोड निवासी जुमेराती की बेटी सानिया खातून से तय हुआ है। निकाह की तारीख 29 फरवरी को तय है।
अजहुल की ओर से बेटे के निकाह के लिए आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। हिंदू समुदाय के कुछ लोगों को अजहुल की ओर से जो निमंत्रण पत्र मिले हैं वह पूरी तरह हिंदू रीति रिवाज की शादी की तरह छपे हुए हैं। निकाह का ऐसा कार्ड देखकर लोग भौचक हैं। इस मामले में अजहुल का कहना है कि बेटे की शादी में हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी के कार्ड छपवाए गए है। जबकि रिश्तेदारों को भेजे गए कुछ कार्ड उर्दू में हैं।
दूल्हे के पिता अजहुल ने कहा कि हमारे कुछ परिचित हिंदू समुदाय के लोग भी हैं उन्हें निमंत्रण कार्ड पढ़ने में असुविधा न हो इसी लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाकर बंटवाया है। अजहुल कमर ने बताया कि बेटे के निकाह में हिंदू भाइयों के लिए प्रीति भोज का कार्यक्रम एक दिन पहले ही आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें : यूपी को बीमारू राज्य बनाया गया, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया : मोदी