- दिसंबर-2024 तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर
- सात स्थानों पर जन्मभूमि पथ पर एलईडी स्क्रीन से रामभक्त देख सकेंगे जन्मभूमि का नजारा जाएंगे
The grand temple of Lord Shri Ram will be completed by December 2024 : अयोध्या। प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर कब तक पूरी तरह से बनकर तैयार होगा यह हर राम भक्त जानना चाहता है। तो इस मामले में फाइनल डेट घोषित हो गयी है। मंदिर दिसंबर-2024 तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। परकोटे के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने में अभी चार दिन और लगेंगे। प्रथम तल पर स्थापित किए गए खम्भों में भी भव्य मूर्तियों को उकेरने का कार्य शुरू करने की तैयारी है। इसके साथ ही जून माह तक यात्री सुविधा केंद्र और परिसर में फैले सड़कों के जाल को भी पूरा करने की समय सीमा तय की गयी है।
यह भी पढ़ें : जानिए क्यों बाग में प्रेमी-युगल ने एक साथ फांसी लगाकर दे दी जान ? प्रेमी बी-काम और प्रेमिका 10 वीं की कर रही थी पढ़ाई
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण की भव्यता पर मंथन किया गया साथ ही संपूर्ण मंदिर निर्माण कब तक पूरा होगा इसकी डेट भी निर्धारित कर दी गई है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्यों को गति देने पर मंथन कर समय सीमा तय कर दी गयी है। आगामी दिसंबर 2024 तक श्री राम मंदिर के सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।
आपको बताते चलें कि बैठक से पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत कार्यदाई संस्था के इंजीनियर भी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि दर्शन के लिए राम मंदिर आने वाले श्रद्धालु जन्मभूमि पथ से ही प्रभु रामलला को भी देख सकें इसके लिए जन्मभूमि पथ पर सुग्रीव किला से लेकर सुरक्षा प्वॉइंट तक और यात्री सुविधा केंद्र में ट्रस्ट की ओर से एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. मिश्र ने बताया कि दर्शन मार्ग पर सात एलइडी लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही सभी निर्धारित सात स्थान पर एलईडी स्क्रीन लगाने के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भक्तो के दर्शन के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी है।
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। गर्मी का मौसम आहट दे रहा है ऐसे में श्री राम भक्तों को कोई असुविधा न हो इसलिए जगह-जगह पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जन्मभूमि मंदिर तक भक्तों के जाने के लिए जूट के कारपेट सुग्रीव क्लासिक मंदिर तक बिछाने की रुपरेखा तय कर अमल शुरू कर दिया गया है। ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 121 स्थानों पर पानी की टोटियां लगाई जा रही हैं। राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर भक्तों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई है।