UPKeBol : लखीमपुर। सरकार बूढ़े माता-पिता की सेवा करने के लिए तरह-तरह के कानून बना रही है। औलादों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास करवाने की कोशिश हो रही है लेकिन इससे इतर संपत्ति की लालच में बेटे न सिर्फ अपने बूढ़े मां-बाप का उत्पीड़न कर रहे हैं बल्कि उन्हें धक्के देकर घर से बाहर निकल रहे हैं। ताजा मामला लखीमपुर जिले का है जहां पर बेटों ने न सिर्फ पिता की पिटाई की बल्कि बीमार बुजुर्ग मां को धक्के देकर घर से बाहर धकेल दिया, पिता का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए घर को बेचने की कोशिश कर रहा था। बीमार पत्नी बेटी-दामाद के यहां रह रही है वहीं पिता न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर माथा रगड़ रहा।
यह भी पढ़े : शाहजहांपुर का मेडिकल कॉलेज बना दलाली का अड्डा, प्राचार्य पर लगा रिश्वत का आरोप, जगह-जगह लगे पोस्टर
लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत मिश्रा चौकी चौकी क्षेत्र के बेगम बाग शिवपुरी मोहल्ले में कलयुगी बेटों ने मकान के लालच में अपने पिता की पिटाई कर दी। बूढी मां को घर से बाहर निकाल दिया। रफीक खान नाम का बुजुर्ग न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने पर मजबूर है। दर-दर भटकने के बाद भी उसको न्याय नहीं मिला।
बेटों की पिटाई के बाद बेटी के घर रह रही बुजुर्ग बीमार मां, न्याय के लिए दरदर भटक रहा पिता
पीड़ित बुजुर्ग रफीक खान ने बताया कि उनके 6 बेटे हैं, दो पुत्र आर्थिक रूप से थोड़ी बहुत मदद करते हैं। जबकि चार बेटे उनकी कोई मदद नहीं करते। बुजुर्ग रफीक ने बताया कि उनकी पत्नी को अपसारी की गंभीर बीमारी है। इसके चलते उन्होंने पत्नी के इलाज के लिए बेटों से कहा लेकिन मदद न मिलने पर अपना मकान बेचने का फैसला किया।
इसी बात पर उनके चार अन्य पुत्र उनकी पत्नी और बच्चों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। रफीक ने बताया कि उनकी पत्नी अपसारी को घर से निकाल दिया अपसारी अब उनके दामाद के घर में रहती है। बेटों के द्वारा पिता की पिटाई किए जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बुजुर्ग अधिकारियों की दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
यह भी पढ़े : शाहजहांपुर का मेडिकल कॉलेज बना दलाली का अड्डा, प्राचार्य पर लगा रिश्वत का आरोप, जगह-जगह लगे पोस्टर