अंकित मिश्रा, UPKeBol : सुल्तानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद उर्फ पप्पू पर पुलिसिया शिकंजा कसता ही जा रहा है।शनिवार को उसके घर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला। सड़क के किनारे का ढांचा तोड़ता देख लोगों में भगदड़ की स्थिति देखी गई है। मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। उधर तीन दिन के अंदर ही अयोध्या के आईजी ने हिस्ट्रीशीटर सिराज पर घोषित इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है।
यह भी पढ़ें : एकल नृत्य प्रतियोगिता में सृष्टि, काव्या और रत्नप्रिया का प्रदर्शन रहा मनमोहक
गौरतलब है कि बीते रविवार को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के भुलकी चौराहे के निकट अधिवक्ता आजाद की उस समय गोली मार दी गई थी जब वह जिला मुख्यालय से अपने भाई के साथ घर को लौट रहे थे। सरेशाम हुए हत्याकांड के दौरान उनके सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। कोतवाली देहात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पप्पू समेत 8 के खिलाफ नामजत मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें मृतक आजाद के मौसी-मौसी भी शामिल रहे।
पुलिस ने पहले ही उनके मौसा और मौसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद तीन अन्य नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी कर जेल भेजे गए। शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड के मुख्यकर्ता सिराज अहमद के सगे भाई मेराज अहमद निवासी कोतवाली देहात प्यारेपट्टी और इकरामुद्दीन उर्फ पहलवान निवासी थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस दीवानी लेकर पहुंची जहां पर दोनों मुलजिमो के रिमांड के बाद अधिवक्ता आक्रामक हो गए।
आईजी ने घोषित किया 50 हजार का इनाम, थमने का नाम नहीं ले रहा अधिवक्ताओं का आक्रोश
कल कैदियों को वाहन में बैठते समय अधिवक्ताओं ने वाहन को ढकेलने का भी प्रयास किया था। सिपाहियों की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गई थी। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को देख अधिवक्ताओं का गुस्सा और भड़क गया, इस पर कोतवाल मौके से खिसक गए। बताया जा रहा है कि सिराज अहमद पप्पू और प्रिंस उर्फ इस्माइल की गिरफ्तारी पुलिस की तरफ से शेष है।
आज दीवानी में जमकर कहासुनी और तू-तू मैं-मैं भी हुई। 2 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने दूसरा वाहन मंगवाया, फिर दोनों रिमांड के अभियुक्तों को किसी तरह पुलिस जिला कारागार ले जा सकी। इस मौके पर सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, बल्दीराय क्षेत्र के सीओ रमेश कुमार, बंधुआकला थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह और कुड़वार थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
आवास पर धारा 82 की नोटिस चस्पा : कोतवाल
नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि हिस्ट्रीशीटर के अवैध ढांचे को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। आवास पर धारा 82 की नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। इनामी बदमाश सिराज अहमद और उसके सहयोगी प्रिंस को ढूंढने के लिए पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है। पुलिस जल्द ही अन्य आवश्यक कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें : एकल नृत्य प्रतियोगिता में सृष्टि, काव्या और रत्नप्रिया का प्रदर्शन रहा मनमोहक