- नेपाली भाषा में पहली बार प्रकाशित होगी दुर्गा सप्तशती, गीता प्रेस ने शुरू की तैयारियाँ
- सनातन धर्म के प्रचार में एक और कदम, पहली बार छपेंगी 8,000 प्रतियां
गोरखपुर। सनातन धर्मग्रंथों के प्रकाशन में अग्रणी गीता प्रेस, गोरखपुर अब एक नई ऐतिहासिक पहल करने जा रहा है। दुर्गा सप्तशती को पहली बार नेपाली भाषा में प्रकाशित किया जाएगा, जिससे नेपाल और नेपाली भाषी श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। यह अनुवाद वर्षों से चली आ रही मांग के बाद संभव हो सका है।
यह भी पढ़ें : बहराइच को टॉप 10 में लाने में एआरपी-एसआरजी की अहम भूमिका: बीएसए आशीष कुमार सिंह
पहले चरण में नेपाल भेजी जाएंगी 4,000 प्रतियां
दुर्गा सप्ताशती के नेपाली भाषा के विशेष संस्करण की कीमत 80 रुपये
दुर्गा सप्ताशती के नेपाली भाषा के इस विशेष संस्करण में संस्कृत श्लोकों के साथ हिंदी और नेपाली अनुवाद भी दिया गया है। इसकी कीमत 80 रुपये तय की गई है, जिससे इसे हर कोई आसानी से खरीद सके।
पहले भी नेपाली भाषा में प्रकाशित हो चुके हैं कई नेपाली ग्रंथ
गीता प्रेस पहले भी शिव पुराण, हनुमान चालीसा, गरुड़ पुराण, रामचरितमानस, एकादशी माहात्म्य समेत 50 से अधिक धार्मिक ग्रंथों का नेपाली भाषा में अनुवाद और प्रकाशन कर चुका है। इसके अलावा, स्वामी रामसुखदास द्वारा लिखित साधक संजीवनी और भगवद गीता पर आधारित कई अन्य ग्रंथ भी नेपाली भाषा में उपलब्ध हैं।
सनातन धर्म के प्रसार में नया अध्याय
यह पहल नेपाल और नेपाली भाषी लोगों को सनातन धर्म से गहराई से जोड़ने में एक बड़ा कदम साबित होगी। गीता प्रेस की यह उपलब्धि सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच को टॉप 10 में लाने में एआरपी-एसआरजी की अहम भूमिका: बीएसए आशीष कुमार सिंह