- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त गश्त, ग्रामीणों को किया सतर्क
- सीमा सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर
उवेश रहमान
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र से सटे भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और वन विभाग की टीम ने संयुक्त गश्त अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व एसएसबी की 70वीं वाहिनी के कमांडेंट अतुल कार्की के निर्देश पर किया गया।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में बाघ और तेंदुए की मौत के बाद अलर्ट मोड पर वन विभाग… देखें Video
संयुक्त गश्त में शामिल रहे अधिकारी और जवान
संयुक्त गश्त अभियान में कई सुरक्षा अधिकारी और जवान शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से एसएसबी टीम ने निशानगाड़ा के कंपनी कमांडर उप निरीक्षक केशव कुमार यादव, बीओपी धर्मापुर के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक उमेश नाथ, बीओपी बेनुआकुंआ इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक गुमना राम, मुख्य आरक्षी गुरप्रीत सिंह, अंकित बाबू, पंकज सिंह राणा, 59वीं वाहिनी डी समवाय मुर्तिहा के कंपनी कमांडर रामानंद सागर, सलारपुर बीओपी के इंचार्ज उप निरीक्षक प्रशांत प्रकाश वहीं वन विभाग की टीम में धर्मापुर रेंज के वन दारोगा मुनीश कुमार, वाचर राजेश कुमार यादव
सीमा पर पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
संयुक्त टीम ने सलारपुर बीओपी नं. 680/13 से बीओपी नं. 682/01तक सघन गश्त अभियान चलाया। इस दौरान जंगल के रास्तों, सीमावर्ती गांवों और अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को भी समझा।
ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
सीमा पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसबी और वन विभाग लगातार गश्त कर रहे हैं। प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि सुरक्षा को और पुख्ता बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में बाघ और तेंदुए की मौत के बाद अलर्ट मोड पर वन विभाग… देखें Video