- बहराइच में वामिका प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए जनपद के मेघावी एवं विशिष्ट प्रतिभाए
- एसडीएम, डायट प्राचार्य एवं बीएसए के हाथों सम्मान पाकर खिले प्रतिभाओं के चेहरे
- जनपदीय अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ भव्य कार्यक्रम
उवेश रहमान
बहराइच। बहराइच नगर में स्थित किसान किसान डिग्री कॉलेज बहराइच के जे बी सिंह सभागार में वामिका प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी तहसील के जूनियर और सीनियर वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कार, उपहार,मेडल और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पहले किशोरी से छेड़छाड़ किया फिर डराया धमकाया, आहत किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान… देखें Video
वामिका प्रतिभा सम्मान परीक्षा के लिए 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 के मध्य आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें डेढ़ हजार बच्चों ने आवेदन किया था जिसमें 86 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता के लिए 25 अक्टूबर 2023 को आयोजित परीक्षा का परिणाम 30 नवंबर को घोषित किया गया। जिसमे जूनियर और सीनियर वर्ग से तहसीलवार छात्र चयनित किए गए। सम्मानित होने वाले छात्रों में जूनियर वर्ग में केवी इंटर कॉलेज पयागपुर अनिमेष वहीं सीनियर वर्ग में उत्कर्ष शुक्ला ने परीक्षा को टॉप किया जिन्हें उपहार, मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले इन्द्रराज सिंह, राजेश वर्मा, भगवात शुक्ला, अमर सिंह विशेन, मामून रशीद, मनोज कुमार गुप्ता, बच्चे भारती, योगेंद्र मणि त्रिपाठी, दिव्या पोरवाल, मुकेश पांडेय को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र कुमार वर्मा एवं रसल रघुवंशी की ओर से परीक्षा को आयोजित तथा संपन्न कराने में दिए गए महत्वपूर्ण भूमिका के लिए विनय प्रकाश सिंह, रसल रघुवंशी, आशीष मिश्र, सुधीर पटेल, विनीत गुप्ता, वीरेन नाथ, राम राज गुप्ता, रमेश वर्मा, सिद्धनाथ वर्मा, डीडी पटेल, छोटेलाल अमन, प्रदीप पांडेय, सन्दीप वर्मा, मनोज पांडेय, यस.पी.पटेल, देशराज सिंह का आभार व्यक्त किया।