- भारत के आम्बा गांव के निकट लग रही साप्ताहिक बाजार का नेपाल ने विरोध करते हुए जारी किया आदेश, नेपाल एपीएफ ने सीमा पर बढ़ाई सख्ती
- नेपाल सरकार के विरोध आदेश के बाद गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा खरीददारों की भीड़ नजर नहीं आई
उवेश रहमान
भारत-नेपाल सीमा : बहराइच। भारत के यूपी के बहराइच जिले में सीमावर्ती आम्बा गांव के निकट लग रही साप्ताहिक बाजार का नेपाल में विरोध तेज हो गया है। इस मामले में नेपाल सरकार की ओर से आदेश भी जारी किया है। इस आदेश के बाद नेपाल एपीएफ ने सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। नेपाल सरकार के विरोध आदेश के बाद गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा खरीददारों की भीड़ नजर नहीं आई।
यह भी पढ़ें : बहराइच में छोटी दीपावली के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के नाम पर जगमगाए 201 दीप
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव आम्बा में गेरुआ नदी के किनारे सड़क पर पिछले कई वर्षों से लग रही अवैध साप्ताहिक बाजार के विरोध में अब नेपाली उतर चुके हैं। बुधवार को नेपाल के मधुबन वार्ड क्षेत्र के ओराली में वार्ड अध्यक्ष नारायण मल्ल की अध्यक्षता में बुद्धजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्राम बड़घर और व्यपारियों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई।
नेपाल में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि भारत के बठनिया आम्बा बाजार से कोई भी नेपाली व्यक्ति खाद्दान्न, सब्जी एंव मछली का मांस नही ला सकता है। यदि कोई भी नेपाली नागरिक ऐसा करता है तो उसे नियमानुसार दंडित किया जाएगा।
नेपाल एपीएफ टीम के इंस्पेक्टर जगन्नाथ जोशी ने बताया कि नेपाल मधुबन वार्ड क्षेत्र के ओराली केस व्यापरियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लिए गए फैसले को अमल में लाया जा रहा है उन्होंने बताया कि नेपाल के लोग भारत सरकार से मांग करते हैं कि थाना सुजौली क्षेत्र के आम्बा में लग रहे बठनिया बाजार को बंद कराया जाए क्योंकि वहां घटतौली और मांगे दामों में सामान की बिक्री कर नेपाली लोगों को ठगा जाता है। जिसको लेकर नेपाल के लोगों ने बाजार से खरीददारी पर रोक लगा दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में छोटी दीपावली के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के नाम पर जगमगाए 201 दीप