- बहराइच : भारत-नेपाल सीमा के आम्बा क्षेत्र में लग रही अवैध बाजार से बढ़ रहा तनाव, भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते में पड़ रही खटास
- नेपाल के tv चैनलों पर चल रही खबर, नेपाल के लोग इस अवैध बाजार को बताते हैं ठग बाजार
- अंतर्जनपदीय व्यपारियों की मौज, आखिर क्यों मौन है प्रशासन, आखिर क्यों सीमा पर लग रही अवैध बाजार
स्पेशल रिपोर्ट : उवेश रहमान
भारत-नेपाल सीमा : बहराइच। भारत-नेपाल सीमा के आम्बा क्षेत्र में लग रही अवैध बाजार से तनाव बढ़ रहा है। इससे भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते में भी खटास पड़ रही है। इस अवैध बाजार से अंतर्जनपदीय व्यपारियों की मौज है वही प्रशासन सीमा पर लग रहे अवैध बाजार पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। इस मामले में नेपाल के tv चैनलों पर भी तरह-तरह की खबरे चल रही हैं, नेपाल के लोग इस अवैध बाजार को ठग बाजार बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट आदेश : बहराइच के 187 इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को दें प्रधानाध्यापक पद का वेतन
आपको बताते चले कि जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आम्बा गांव में पिछले कई वर्षों से बठनिया से सप्ताह में दो दिन गुरुवार और सोमवार को अवैध बाजार लगती है। जिसमें अधिकतर व्यापारी पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं इसी के साथ ही बाजार में स्थानीय कुछ दुकानदार भी अपनी दुकानें लगाते हैं। लेकिन इस अवैध बाजार लगने से पड़ोसी देश नेपाल को दिक्कत हो रही है नेपाल के व्यापारी इस बाजार के विरोध में उतर आए हैं।
इतना ही नही नेपाल की मीडिया ने भी इस मामले को तूल पकड़ाना शुरू कर दिया है। नेपाल के व्यापारी बताते हैं कि इस बाजार के सीमा पर लगने से उनका व्यापार प्रभावित हुआ है इसी के साथ ही नेपाल के लोगो। ने इस बाजार को ठग बाजार भी बताया है। नेपाल के व्यापारियों ने इस बाजार के खिलाफ़ विरोध जाहिर करते हुए नेपाल प्रशासन से इसे बंद कराने व इस बाजार में नेपाली खरीददारों के द्वारा खरीददारी करने पर रोक लगाने की मांग की है।
हाल ही में नेपाल के एक चैनल पर चली खबर में इस बाजार से नेपाल के व्यापार पर इसका असर पड़ने की बात व लोगों की नाराजगी दिखाई गई है जो सोशलमीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन व शासन की ओर से कोई कार्यवाही नही की जा रही है जबकि नेपाल का रवैय्या सख्त होता जा रहा है इतना ही नही अब भारतीय लोगों को नेपाल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में नेपाल की ए पी एफ ने सख्ती कर दी है। वहीं इस बाजार से नेपाल के रोटी-बेटी रिस्ते में भी खटास पैदा हो रही है।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट आदेश : बहराइच के 187 इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को दें प्रधानाध्यापक पद का वेतन