- घाघरा नदी में डूबी दो बालिकाएं 48 घंटे से लापता, तीसरे दिन भी तलाश जारी पुलिस व प्रशासन के साथ चार टीमें कर रही रेस्क्यू
उवेश रहमान : बहराइच। घाघरा नदी के तट पर जिउतिया पूजा करते समय दो दिन पूर्व पैर फिसलने से नदी में डूबी बालिकाओं का 48 घंटे बाद भी पता नहीं लग सका है। घाघरा नदी में डूबी बालिकाओं की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही। पुलिस व प्रशासन के साथ चार टीमें नदी के तट पर रेस्क्यू कर रही है वही डूबी बालिकाओं के परिवार के लोग नदी के तट पर सूनी आंखों से नदी की ओर निहार रहे हैं। गांव के लोग भी गमगीन है।
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति जीवन में एक बार रक्तदान करे तो विश्व में किसी की न हो मौत : सांसद डा. आनंद
इस दौरान नदी में नहाते समय दोनो बालिकाएं नदी के तेज बहाव में डूब गयी थी। जिनकी तलाश में पुलिस व प्रशासन की टीम जुटी हुई है। शुक्रवार को शाम 5 बजे तक लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बालिकाओं का कुछ भी पता नही लग सका।
सीओ मिहींपुरवा हीरालाल कनौजिया ने बताया कि बालिकाओं की तलाश लगातार जारी है, थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है। स्थानीय लोगों की मदद के साथ ही रेस्क्यू के लिए चार टीम एसएसबी, एसडीआरएफ, पीएसी व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मोटर बोट से लगातार तलाश निरंतर की जा रही है।