- बहराइच में ऑनलाइन अभिलेखों के डिजिटल करण व हाजिरी बहिष्कार के बीच नवागत बीएसए से शिक्षक नेताओं ने की गरिमामय भेंट
- नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया भेंट किया जिलाध्यक्ष रचित खंडकाव्य
बहराइच। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात में संगठन पदाधिकारियों ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह का बुके व सरस्वती जी की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष द्वारा लिखित खंडकाव्य भी भेंट किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शिक्षकों के सुख दुख में सम्मिलित होने का संकल्प व्यक्त किया। एवं संगठन से अपेक्षा की कि वह डीबीटी सहित विभाग के कार्यों में सहयोग देंगे। संगठन के जिला अध्यक्ष ने आस्वस्त किया कि संगठन छात्र व शिक्षक हित में किया जा रहे सभी विभाग के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेगा। मुलाकात बहुत ही गरिमा में वातावरण में संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें : बहराइच में शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट कर किया स्वागत

ऑनलाइन अभिलेखों के डिजिटल करण व हाजिरी के बहिष्कार के बीच आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिक्षक नेताओं ने शिक्षक समस्याओं से और वह हड़ताल क्यों कर रहे हैं इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन से अपेक्षा की कि वह छात्र हितों में विभागीय कार्यों में सहयोग प्रदान करें ।
जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह को आश्वस्त किया कि ऑनलाइन कार्य को छोड़कर शेष सभी कार्य जैसे डीबीटी का प्रमाणीकरण, नामांकन, स्कूल चलो अभियान आदि सभी कार्यों में जिसमें शिक्षक छात्र हित है उसमें संगठन सहयोग करेगा।