- प्रेमी ने ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन प्रेमिका को पहले साथ भागने का दिया प्रस्ताव न मानने पर गोली मारकर ले ली जान
- एक ही गांव के हैं दोनों निवासी, दिन दहाड़े हुई इस घटना से हरकोई सकते में, जाँच में जुटी पुलिस
झाँसी/दतिया। एक युवती सोमवार को दोपहर में तय कार्यक्रम के तहत शादी के लिए झांसी में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में सज रही थी तभी ब्यूटी पार्लर पहुंचे दुल्हन के प्रेमी ने प्रेमिका को पहले साथ भाग चलने का प्रस्ताव दिया, लेकिन दुल्हन बनी प्रेमिका के न मानने पर उस पर फायर झोंक दिया, गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं ब्यूटी पार्लर में गोली चलने से अफरा तफरी मच गयी।
यह भी पढ़ें : जेल में बंद लुटेरी दुल्हन निकली एचआईवी पॉजिटिव, दुल्हन ने 5 लोगों से अब तक शादी कर मनाई थी सुहागरात
आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश के सिनावल थाना अंतर्गत दतिया निवासी दीपक कुमार अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। लेकिन युवती के परिवार के लोग दीपक से रिश्ते को तैयार नहीं थे इसके चलते दीपक ने कई बार प्रेमिका के साथ भाग कर शादी करने की भी कोशिश की लेकिन प्रेमिका भागने को तैयार नहीं थी।
इसी बीच परिवार के लोगों ने युवती की शादी तय कर दी। युवती को शादी के लिए परिवार के लोग दतिया से लेकर झाँसी आ गए थे। सोमवार को युवती दुल्हन के रूप में सजने संवरने के लिए एक ब्यूटी पार्लर गयी थी। पता लगाकर युवती का प्रेमी भी ब्यूटी पार्लर पहुँच गया। ब्यूटी पार्लर में घुसे प्रेमी ने फिर अपनी प्रेमिका को साथ में भागने का प्रस्ताव दिया लेकिन प्रेमिका ने फिर से मना कर दिया।
प्रेमिका के व्यवहार से गुस्सा प्रेमी ने मौके पर ही फायर झोंक दिया। गोली लगने से प्रेमिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं ब्यूटी पार्लर में गोली चलने से अफरा तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं हत्यारोपी प्रेमी मौके से चम्पत हो गया। झाँसी के साथ दतिया पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी हुई है।