- बहराइच में निजी कार में नीली बत्ती लगाकर फर्राटा भर रहे नायब तहसीलदार का ट्रैफिक पुलिस ने काटा ढाई हजार का चालान
- ट्रैफिक पुलिस ने ओवरटेक कर रुकवाई नायब तहसीलदार की कार, कार्यवाई से हड़कंप
बहराइच। वीआईपी कल्चर अपनाना एक नायब तहसीलदार को बहराइच में महंगा पड़ गया। नायब तहसीलदार अपनी निजी कार में लाल और नीली बत्ती लगाकर शहर की सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे। निजी कार में लाल और नीली बत्ती लगाकर बेहिचक टहलने वाले नायब तहसीलदार की कार को ट्रैफिक पुलिस ने ओवरटेक कर रुकवाया इसके बाद नायब तहसीलदार का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। नायब तहसीलदार पर हुई इस कार्यवाई से हड़कंप का माहौल है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में रविवार की शुरुआत तेन्दुए के हमले के साथ, एक और ग्रामीण लहूलुहान होकर अस्पताल में भर्ती
प्रदेश और केंद्र की सरकार एक ओर जहाँ वीआईपी कल्चर पर पाबंदी लगाने की बात कह रही है वहीं कुछ सरकारी अधिकारी वीआईपी कल्चर को छोड़ नहीं पा रहे हैं। कुछ ऐसी ही स्थित बहराइच जिले में देखने को मिली। रविवार रात जिले के मिहीपुरवा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार अर्शलान रशीद अपनी निजी कार से बलरामपुर जा रहे थे। नायब तहसीलदार अर्शलान निजी कार होने के बावजूद अपने वाहन पर नीली और लाल बत्ती लगाए हुए थे।
नायब तहसीलदार की कार जब बहराइच में आसाम रोड पर दरगाह थाना क्षेत्र के बलरामपुर मार्ग स्थित डीहा के पास से गुजरी तो ड्यूटी पर तैनात एक यातायात निरीक्षक ने कार को रुकने का इशारा किया, कार के न रुकने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनेंद्र यादव ने पीछा कर ओवरटेक करते हुए नायब तहसीलदार की कार को रुकवाकर उसपर 2500 रूपये का चालान काट दिया।
कार में बैठे नायब तहसीलदार ने यातायात निरीक्षक को अपनी सफाई देने की कोशिश की लेकिन यातायात निरीक्षक श्री यादव ने नायब तहसीलदार से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री के आदेश का हवाला देते हुए अवैध तरीके से निजी वाहन पर लाल और नीली बत्ती लगाने के मामले में ढाई हजार रुपये का चालान काटा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा की गयी इस कार्यवाही से जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया।
उधर ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा की गयी इस कार्यवाही के मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि कार्यवाई शासनादेश के अनुरूप है। एसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हो चाहे आम आदमी। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि पूछताछ में नायब तहसीलदार ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया है, लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने के चलते कार्यवाई की गयी है।