- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल की एपीएफ टीम ने संयुक्त गस्त कर लिया सुरक्षा का जायजा
- सीमा व जंगल की सुरक्षा का संकल्प लेकर स्पेशल ऑपरेशन की जताई सहमति
उवेश रहमान : बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल की एपीएफ टीम ने संयुक्त गस्त कर सुरक्षा का जायजा लिया। दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने सीमा व जंगल की सुरक्षा का संकल्प लेकर स्पेशल ऑपरेशन की भी सहमति जताई।
यह भी पढ़ें : आदर्श समाज सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सीमा में तैनात एसएसबी 70वीं बटालियन ने नेपाल की एपीएफ (आर्मड पुलिस फोर्स) की टीम के साथ नेपाल के सीमा क्षेत्र और जंगल की संयुक्त सुरक्षा करने का संकल्प लिया है।
एसएसबी 70वी बटालियन लखीमपुर खीरी की ए समवाय रमपुरवा आरएच 79 की बीओपी 82 के जवानों ने एसआई उत्पाल बरीक के नेतृत्व में शनिवार को नेपाल के सुरक्षा दस्ते एपीएफ की टीम के साथ सीमा पर संयुक्त गश्त कर सीमा पर रहने वाले लोगों को सुरक्षा के साथ आपसी भाईचारे का अहसास दिलाया।
नेपाल एपीएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर नबराज देवकोटा ने किया। इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त का मुख्य उद्देश्य सीमा पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा है। दोनों देशों के सुरक्षा बल के कमांडरों ने सीमा पर होने वाले अपराधों को रोकने के साथ अपराधियों को पकड़ने ले लिए इसी प्रकार की गश्त और स्पेशल ऑपरेशन करने पर सहमति जताई। संयुक्त गश्त के साथ ही सीमा से सटे गांव के लोगों को सीमा तथा वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया सभी सीमावर्ती गतिविधियों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : आदर्श समाज सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस