- कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में आग लगने से 41 लोगों की मौत, मृतकों में 40 भारतीय श्रमिक शामिल… देखें Video
- आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता, मृतकों में अधिकांश मजदूर हैं शामिल
मंगाफ : कुवैत। कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार को सुबह 06 बजे के आसपास अचानक आग लगने से 41 लोगों की झुलस कर मौत हो गयी, मृतकों में 40 भारतीय शामिल बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है, मृतकों में अधिकांश मजदूर शामिल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : वन ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाएं न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण : सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी… देखें Video
कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में लेबर कैंप में 160 से अधिक संख्या में श्रमिक रहते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक इस लेबर कैप में आग लग गयी। जब तक लेबर कैम्प में मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। पूरी इमारत धू-धू कर जलने लगी। आनन-फानन में दमकल वाहन मौके पर पहुंचे हैं, आग को बुझाने की कोशिश लगातार की जा रही है, सूत्रों के मुताबिक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।
लेकिन कुवैत के मंगाफ में अचानक हुए इस अग्निकांड में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई जबकि मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं। इनमें पांच मृतक केरल के बाद निवासी बताए जा रहे हैं, वहीं घटना मे 50 से अधिक श्रमिक घायल हैं, इनमें 30 भारतीय श्रमिक झुलसकर घायल हुए हैं।
यहाँ देखें कुवैत में धू-धू जलती हुई इमारत का Video 👇
दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों की ओर से कुवैत के मंगाफ में प्रवासी भारतीयों के शिविर में हुए अग्निकांड की घटना को देखते हुए प्रभावित भारतीयों के परिवारों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूतावास के अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 पर कॉल करके प्रभावित परिवारों के लोग अपने परिजनों का हाल-चाल ले सकते हैं।
दोनों देश के नेताओं ने घटना पर जताया दुख
कुवैत के मंगाफ में प्रवासी भारतीयों के शिविर में हुए अग्निकांड की घटना पर दोनों देश के नेताओं ने दुख जताया है। मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने एक न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि जिस इमारत में आग लगने की घटना हुई है उसमें काफी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं। उधर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की घटना पर दुख जताते हुए कहा कुवैत में हुए हादसे से स्तब्ध हूं। भारतीय राजदूत घटनास्थल के लिए रवाना भी हो गए हैं।