- बहराइच में आनंद ही आनंद, 63807 मतों से भाजपा ने दर्ज की जीत
- महसी विधानसभा क्षेत्र बना निर्णायक, भाजपा को मिली ऐतिहासिक लीड
बहराइच। लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर प्रदेश और देश में भले ही उथल-पुथल मची हुई है लेकिन बहराइच में आनंद ही आनंद है। बहराइच सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी आनंद कुमार गोंड ने गठबंधन के सपा प्रत्याशी को 63807मतों से हराया है। भाजपा प्रत्याशी के जीत दर्ज करने के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद का स्वागत करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। हालांकि इस जीत में निर्णायक भूमिका महसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने निभाई। महसी क्षेत्र से मिली लीड के द्वारा ही बहराइच में फिर से भाजपा का परचम फहरा सका।
यह भी पढ़ें : संविधान को बचाने में सभी ने साथ दिया लेकिन यूपी ने तो कमाल ही कर दिया : राहुल गांधी

आपको बताते चलें कि बहराइच सुरक्षित सीट की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से गल्ला मंडी परिसर में शुरू हुई। पहले ही राउंड में सपा प्रत्याशी रमेश गौतम ने बढ़त हासिल की। लेकिन इसके बाद सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहा। बीच-बीच में सपा प्रत्याशी रमेश गौतम ने भाजपा प्रत्याशी को पीछे भी किया। लेकिन अंत में महसी विधान सभा कि ईवीएम मशीने जब खुली तो 50 हजार से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से आगे हो गए और अंत तक यह बढ़त बरकरार रही।
मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद शाम को जिलाधिकारी ने प्रेक्षक की मौजूदगी में जीत का प्रमाण पत्र भाजपा प्रत्याशी आनंद कुमार गोंड को दिया। इस मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव सागर गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, राहुल राय समेत अन्य ने नवनिर्वाचित सांसद आनंद कुमार गोंड को बधाइयां दी।
गौर तलब हो कि भाजपा प्रत्याशी ने कुल 517324 मत हासिल कर 63807 मतों से सपा प्रत्याशी को पराजित कर दिया। वहीं सपा प्रत्याशी को कुल 453517 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी के जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए ढोल नगाड़ों पर थिरक कर मिठाइयां बाँट कर अपनी खुशी का इजहार किया।
पिता की विरासत बचाने में कामयाब रहे आनंद
आपको बताते चले कि बहराइच संसदीय सीट पर 17वीं लोकसभा के चुनाव में अक्षयवर लाल गोंड विजई हुए थे। लेकिन इस बार भाजपा हाई कमान ने अक्षय पर लाल गोंड का टिकट काटकर बहराइच संसदीय सीट से उनके बेटे डा. आनंद कुमार को उम्मीदवार बनाया था। पिता की विरासत सहेजने के लिए डॉक्टर आनंद को काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन अंततः सफल रहे और पिता की विरासत संभालने के साथ ही भाजपा के खाते में बहराइच से जीत भी दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें : संविधान को बचाने में सभी ने साथ दिया लेकिन यूपी ने तो कमाल ही कर दिया : राहुल गांधी