- बहराइच में घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के ज्वाइंट में अचानक आई दरार, यातायात प्रभावित
- किसी भारी वाहन के निकलने के दौरान पुल में लगा लोहे का गार्डर तीन जगह टूटा, वन साइडेड पास हो रहे वाहन
Sudden crack in the joint of Sanjay Setu built on Ghaghra river in Bahraich, traffic affected : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के ज्वाइंट में शुक्रवार को दोपहर में अचानक आई दरार के चलते पुल पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया। पुल के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। इस दौरान अफरा तफरी की स्थिति रही। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के निरीक्षण के बाद पुल पर वन साइडेड वाहन पास होने की हरी झंडी दी गयी। अधिकारियो के मुताबिक किसी भारी वाहन के निकलने के दौरान पुल में लगा लोहे का गार्डर तीन जगह टूटा है। उसे दुरुस्त करने के लिए तकनीकी दल मौके पर पहुँच गया है।
यह भी पढ़ें : सिपाही ड्यूटी से लौटा और फांसी के फंदे पर लटककर दे दी जान
आपको बताते चलें कि बहराइच-लखनऊ मार्ग पर बहराइच और बाराबंकी जिले की सीमा पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में घाघरा नदी पर संजय सेतु स्थित है। इस पुल से प्रतिदिन बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर के साथ ही बस्ती और अयोध्या एवं लखनऊ की ओर से आने-जाने वाले सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। शुक्रवार सुबह 9 से 10 बजे के मध्य घाघरा नदी पर स्थित संजय सेतु से किसी भारी वाहन के गुजरने के दौरान तीन स्थानों पर लोहे का गार्डर टूट गया। इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। जरवलरोड पुलिस ने तत्काल आवागमन रोक दिया गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एनएचएआई के सुपरवाइजर बाबूराम ने तकनीकी दल के निरीक्षण के बाद पुल के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। सुपरवाइजर बाबूराम ने बताया कि गार्डर को जोड़ने में लगभग 20 से 24 घंटे का समय लग सकता है इस दौरान पुल पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहेगा है। वाहनों को धीमी रफ्तार से निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें : सिपाही ड्यूटी से लौटा और फांसी के फंदे पर लटककर दे दी जान